लक्षद्वीप और मालदीव… न्यू ईयर पर घूमने के लिए कौन सी डेस्टिनेशन है बेस्ट? जानिए किसमें लगेगा कितना खर्च

आज हम आपको बीच के लिए 2 मशहूर डेस्टिनेशन- लक्षद्वीप और मालदीव के बारे में बताने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन दोनों जगहों पर कितना खर्च आएगा, कौन-कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं और कौन सी जगह किसके लिए अच्छी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यू ईयर पर घूमने के लिए कहां जाएं लक्षद्वीप या मालदीव?
File Photo

Lakshadweep vs Maldives: साल का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा. न्यू ईयर के मौके पर अधिकतर लोग घूमने का विचार बनाते हैं जिसके लिए वे प्लानिंग अभी से शुरू कर देते हैं. कई लोगों को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है तो कुछ लोग बीच पर जाना चाहते हैं. अगर आप इस न्यू ईयर ट्रिप के लिए बीच वाली जगह तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको बीच के लिए 2 मशहूर डेस्टिनेशन- लक्षद्वीप और मालदीव के बारे में बताने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन दोनों जगहों पर कितना खर्च आएगा, कौन-कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं और कौन सी जगह किसके लिए अच्छी रहेगी. 

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर गोवा जैसा करना है इंज्‍वॉय तो भारत की 5 जगहों का बना सकते हैं प्लान, खूब मिलेगा मजा

ट्रिप के लिए कौन सा समय है बेस्ट?

लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक माना जाता है. इस दौरान मौसम शांत रहता है और स्नॉर्कलिंग, कायकिंग जैसी एक्टिविटी के लिए बढ़िया होता है. वहीं, बारिश के मौसम में समुद्र में तेज लहरें होती हैं, इसलिए उस समय जाना अच्छा साबित नहीं हो सकता है.

वहीं, मालदीव जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक माना जाता है. इस दौरान धूप वाला मौसम (Sunny Weather) रहता है, जो डाइविंग, लैगून में तैरने और बीच पर आराम करने के लिए बिल्कुल सही होता है. बता दें कि दोनों जगहों का मौसम लगभग एक जैसा होता है इसलिए प्लानिंग करना आसान हो जाता है.

कहां लगेगा कितना खर्चा?

लक्षद्वीप
  • बजट स्टे: ₹3,000 से ₹6,000 प्रति रात
  • मिड रेंज स्टे: ₹6,000 से ₹12,000 प्रति रात
  • खाना: ₹300 से ₹600 प्रति व्यक्ति
  • वॉटर एक्टिविटीज: ₹500 से ₹2,500
  • फ्लाइट का किराया छोड़कर 3 से 5 दिन की यात्रा में यहां ₹20,000 से ₹40,000 प्रति व्यक्ति का खर्चा हो सकता है. 
मालदीव
  • बजट गेस्टहाउस: ₹6,000 से ₹12,000 प्रति रात
  • मिड रेंज के रिसॉर्ट: ₹18,000 से ₹30,000 प्रति रात
  • वाटर विला और लग्जरी होटल: ₹40,000 से ₹1,50,000 प्रति रात
  • रिसॉर्ट में खाना: ₹2,500 से ₹6,000 प्रति व्यक्ति
  • सामान्य 4 से 6 दिन की यात्रा में यहां ₹80,000 से ₹2,50,000 प्रति व्यक्ति का खर्चा हो सकता है. 

वॉटर एक्टिविटीज में कितना होगा खर्च?

लक्षद्वीप
  • स्नॉर्कलिंग (Snorkelling): ₹500 से ₹1,500
  • कयाकिंग (Kayaking): ₹300 से ₹800
  • ग्लास-बॉटम बोट राइड्स (Glass Bottom Boat Rides): ₹800 से ₹1,500
  • लैगून वॉक (Lagoon walks): ₹200 से ₹500
  • स्कूबा डाइविंग (Scuba diving): ₹2,500 से ₹4,000
मालदीव
  • स्नॉर्कलिंग (Snorkelling): 30 से 60 अमेरिकी डॉलर
  • स्कूबा डाइविंग (Scuba diving): 70 से 200 अमेरिकी डॉलर
  • सनसेट क्रूज (Sunset Cruise): 50 से 150 अमेरिकी डॉलर
  • अंडरवॉटर डाइनिंग (Underwater Dining): प्रति व्यक्ति 120 से 350 अमेरिकी डॉलर
  • प्राइवेट बीच डिनर (Private Beach Dinner): 150 से 400 अमेरिकी डॉलर

कौन सी जगह किसके लिए है बेस्ट?

घूमने के लिए लक्षद्वीप उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है जिन्हें नेचुरल ब्यूटी, शांत माहौल और कम भीड़-भाड़ वाली जगह पसंद है. परिवारों, नेचर लवर्स और बजट में घूमने वालों के लिए यह जगह बेहतरीन मानी जाती है. 

मालदीव हनीमून पर जाने वाले, लक्जरी पसंद करने वाले लोगों के लिए बेस्ट मानी जाती है. अगर आप अपने आराम और सुविधा के लिए अच्छा खर्च कर सकते हैं तो आप न्यू ईयर पर मालदीव जा सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Maulana Mahmood Madani का राजनीतिक पार्टियों पर बड़ा बयान, कहा- 'कोई उम्मीद बेकार'
Topics mentioned in this article