Kriti Sanon की साड़ी स्टाइल है बेस्ट, आपको देगा मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ट्रेडिशनल लुक, जरूर करें ट्राई

Sari style : कृति सेनन अपनी एक्टिंग स्किल के अलावा ड्रेसिंग सेंस को भी लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनका वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडिशनल वह बेहद ही स्टाइलिश लगती हैं. आज हम उनकी वॉर्डरोब से कुछ साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kriti Sanon की साड़ी स्टाइल हैं वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट.

Kriti Senon Sari style : कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. उनके अभिनय की लोग खूब तारीफ करते हैं. आज सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं. कृति अपनी एक्टिंग स्किल के साथ ड्रेसिंग सेंस को भी लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनका वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडिशनल कृति बेहद ही स्टाइलिश लगती हैं. आज हम उनकी वॉर्डरोब से कुछ साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई कर सकती हैं.

कृति सेनन की साड़ी स्टाइल | kriti sanon saree style

कृति सेनन की सफेद रंग की फ्रिल वाली यह साड़ी बेहद ही स्टाइलिश है जिसे उन्होंने हाल ही में एक इंवेट में पहना था. इसमें कृति ने गले में मोतियों वाला चोकर पहना है. और बालों में लोअर बन बनाया हुआ है. आप इनके लुक को जरूर ट्राई करें वेडिंग फंक्शन में.

Advertisement

Advertisement

कृति की ग्लिटर वाली गोल्डन कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है. इसको भी आप ट्राई कर सकती हैं. इस साड़ी को कृति ने फुल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पहना हुआ है. और बालों को सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है.

Advertisement

Advertisement

आसमानी रंग की यह साड़ी लुक भी कृति की बहुत स्टाइलिश है. इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं. इसमें कृति ने अपने बालों को साइड पार्टीशन करके खुला छोड़ा हुआ है. आप भी उनके इस सिंपल सोबर लुक को आजमा सकती हैं.

कृति सेनन की काली रंग की यह साड़ी भी बहुत अच्छी है. इसका पैटर्न भी गिल्टर वाला है. इसमें कृति ने गले में चोकर पहना है और हाथ में बैंगल. तो यहां दिए गए कृति के लुक को आप भी एकबार ट्राई करके जरूर देखें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'
Topics mentioned in this article