Korean Skin Care: इस एक कोरियाई घरेलू नुस्खे से आपकी स्किन भी बन जाएगी मुलायम, निखार देखते ही बनेगा 

Korean Skin Care Secrets: कोरियन लोगों की तरह निखरी हुई ग्लास स्किन पाने के लिए आप भी आजमाकर देख सकती हैं ये तरीके. त्वचा खिलने लगती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Korean Skin Care Routine: इस तरह चेहरे पर आ जाएगा निखार. 

Korean Skin Care Tips: अक्सर ही कोरियाई लोगों की ग्लास स्किन की खूब तारीफ की जाती है. लड़कियां तो खासतौर से चाहती हैं कि उनकी स्किन बिल्कुल कोरियाई महिलाओं की तरह ग्लोइंग और मुलायम नजर आने लगे. लेकिन, कोरियन स्किन केयर बहुत महंगा आता है और समझ नहीं आता चेहरे पर क्या लगाया जाए और क्या नहीं. मगर स्किन केयर में कोरियन लोग भी ढेर सारे घरेलू नुस्खे आजमाते हैं और इन्हीं में से एक नुस्खा है चावल के पानी का. कोरियन महिलाएं अपने स्किन केयर में चावल के पानी (Rice Water) का इस्तेमाल करती हैं. चावल का पानी अलग-अलग तरह से तैयार किया जा सकता है और इस पानी को चेहरे पर लगाने के तरीके भी कई हैं. आप भी चावल के पानी का इस तरह इस्तेमाल करके स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin) और बेदाग बना सकती हैं. 

क्या आप जानते हैं चिरौंजी को चेहरे पर लगाने का तरीका, त्वचा पर आ जाता है बेदाग निखार

निखरी त्वचा के लिए चावल का पानी | Rice Water For Glowing Skin 

चेहरे पर चावल का पानी लगाने पर स्किन को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. इससे चेहरे को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं, स्किन से दाग-धब्बे हल्के होते हैं, झाइयों से छुटकारा मिलता है और त्वचा निखर जाती है. वहीं, धूप की किरणों से प्रभावित त्वचा भी चावल के पानी से निखर जाती है. ऑयली स्किन से परेशान लोग भी चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बढ़ाना है वजन तो इस तरह से केले को देख लीजिए खाकर, पतला शरीर सुडौल होने में नहीं लगेगा समय 

Advertisement
चावल भिगोकर बनाएं पानी 

चावल का पानी घर पर कई तरीकों से बनाया जा सकता है. इस पानी को बनाने का पहला तरीका चावल को भिगोकर चावल (Soaked Rice) का पानी तैयार करने का है. इसके लिए 2 से 3 कप पानी में एक कप चावल को भिगोकर तकरीबन आधे घंटे तक रखें. इस पानी को फिर फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. 

Advertisement
चावल उबालकर बनाएं पानी 

चावल के पानी को उबालकर भी चावल का पानी बनाया जा सकता है. इसके लिए एक कप चावल को पकाने के लिए पानी के साथ बर्तन में चढ़ा दें. जब चावल पक जाए तो एक्स्ट्रा पानी को फेंकने के बजाए उसे अलग शीशी में भरकर निकाल लें. 

Advertisement
फर्मेंट करके बनाएं चावल का पानी 

चावल को भिगोकर रखें और फिर लगभग 1 से 2 दिनों तक चावल को पानी में ही भिगोकर रखें. इस तरह चावल फर्मेंट हो जाएगा. इस पानी को फिर छानकर अलग किया जा सकता है और चेहरे पर लगा सकते हैं. 

Advertisement
ऐसे लगाएं चावल का पानी चेहरे पर 
  • चेहरे पर टोनर (Toner) की तरह चावल का पानी लगाया जा सकता है. 
  • चेहरा धोने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. 
  • इस पानी को चेहरे पर स्प्रे करने से स्किन को तुरंत ताजगी मिल जाती है. 
  • चावल के पानी को फेस पैक्स बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • चेहरे को मसाज करने के लिए भी यह पानी लगाया जा सकता है. 
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article