Personality tips : पसंदीदा Fruits के अनुसार जानिए सामने वाली की पर्सानालिटी कैसी है?

Fruits : क्या आपको पता है कि फलों से किसी के व्यक्तित्व का पता भी लगाया जा सकता है. आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन ये सच है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जिन लोगों को APPLE पसंद होता है ऐसे लोग सेहत के प्रति बहुत जागरुक होते हैं.

Personality tips : फल हमारी सेहत को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इनके पोषक तत्व हमारे संपूर्ण शरीर के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए एक्सपर्ट की सलाह हमेशा होती है मौसमी फल को डाइट में शामिल करने की. ये तो बात हो गई है इसके हेल्थ बेनेफिट्स की. लेकिन क्या आपको पता है कि फलों से किसी के व्यक्तितत्व का पता भी लगाया जा सकता है. आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन ये सच है. इसके बारे में जानने के लिए पढ़िए ये लेख. 

फलों से जानिए पर्सनालिटी के बारे में | Know about personality from fruits

- सेब अधिकतर लोगों को पसंद होता है. इसमें मौजूद फाइबर (Fiber) और आयरन (iron) सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं. जिनको ये फल पसंद होता है ऐसे लोग सेहत के प्रति बहुत जागरुक होते हैं. इसके अलावा ये लोग बर्हिमुखी होते हैं बहुत. और उत्साह से भरे होते हैं.

- संतरा (orange) जिन लोगों को बहुत पसंद होता है वो लोग बहुत दृढ़निश्चयी और धैर्यवान होते हैं. ऐसे लोग वादे करके पूरा करते हैं इनके ऊपर विश्वास किया जा सकता है.

- आम (mango) शायद ही कोई ऐसा हो जिसे ना पसंद हो. इसे फलों का राजा कहा जाता है. जिन लोगों को ये फ्रूट पसंद होता है उनका स्वभाव जिद्दी होता है. ये जल्दी किसी से प्रभावित नहीं होतो हैं. ये तार्किक बातें करना पसंद करते हैं.

- वहीं, जिन लोगों को तरबूज (watermelon) बहुत पसंद होता है. ऐसे लोग बहुत स्मार्ट, क्रिएटिव और इंटेलिजेंट होते हैं. इसके खाने से शरीर हाइड्रेटेड भी रहती है. 

- नाशपाती जिन लोगों को पसंद है वो बहुत एनर्जेटिक होते हैं. ऐसे लोग किसी बात को लेकर बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं और नाराज भी. ऐसे लोगों में सहानुभूति, संवेदनशीलता और हंसमुख स्वभाव जैसे गुण होते हैं. इस फल को पसंद करने वाले कोई भी काम शुरू करते हैं तो बीच में छोड़ देते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025 से पहले Sanjay Pugalia की Arvind Panagariya और NK Singh से खास बातचीत
Topics mentioned in this article