विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

ऑफिस में ये 10 आदतें हमेशा करें फॉलो, हर किसी की निगाह में बढ़ेगा आपका सम्मान, हर कोई करना चाहेगा आपसे बात

Kisi Ko apni value kaise Samjhaye : हर ऑफिस कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें अधिकतर लोग पसंद करते हैं और सम्मान देते हैं. उनकी कुछ आदतें उन्हें सबके बीच लोकप्रिय बनाने में खास रोल निभाती हैं.

ऑफिस में ये 10 आदतें हमेशा करें फॉलो, हर किसी की निगाह में बढ़ेगा आपका सम्मान, हर कोई करना चाहेगा आपसे बात
how to show you value someone : अपनी वैल्यू बढ़ाने के 10 तरीके.

Habits Increase Value: हर ऑफिस में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें अधिकतर लोग पसंद (Popular) करते हैं और सम्मान देते हैं.  यहां तक कि अधिकतर लोग उनसे अपनी मन की बातें और परेशानियां तक शेयर करते हैं.  ऐसे व्यक्ति पर गौर करने पर पता चलता है कि उनकी कुछ आदतें (Habits) उन्हें सबके बीच लोकप्रिय बनाने में खास रोल निभाती हैं.  अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर लोगों की नजरों में सम्मान और वैल्यू बढ़ाने के पीछे कौन सी आदतें शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कौन सी आदतें हैं, जो किसी को हर दिल अजीज बना देती हैं (Habits increase value).

पीरियड्स में सिर्फ 2 दिन ब्लीडिंग होने के पीछे होते हैं ये कारण, जान लीजिए एक्सपर्ट क्या बता रहे हैं वजह

बात को समझने की आदत

ऐसे व्यक्ति में लोगों की बात समझने का हुनर होता है. वे किसी बात को लेकर बहस करने के बजाए बात को समझने पर ज्यादा जोर देते हैं. यहां तक कि वे बात को समझ कर उसके अनुसार लोगों को कंवीन्स भी कर लेते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अपनी कदर

ऐसे व्यक्ति हमेशा अपनी कदर करना जानते हैं. दूसरों की नजर में उठने के सबसे पहले अपने को प्यार करना और अपने आप पर विास करना जरूरी होता है. अपनी कदर करने वाले ही दूसरों की भी कदर समझते हैं.

बेहतर पर्सनालिटी

बेहतर पर्सनालिटी आत्मविास बढ़ाता है. कपड़े पहनने का तरीका और बात करने का ढंग बहुत मैटर करता है. किसी से बात करते समय आत्मविास वह चीज है जो लोगों को प्रभावित करती है.

Latest and Breaking News on NDTV

हमेशा सीखने को तैयार

लोगों को हमेशा सीखने के लिए तैयार रहने वाले आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. नए नए स्किल्स सीखने से आत्मविास बढ़ता है.  इससे पर्सनालिटी में ग्रोथ बनी रहती है. यहां तक कि किसी को कोई चीज नहीं समझ आने पर ऐसे व्यक्ति आसानी से उन्हें चीजें समझाने में एक्सपर्ट होते हैं.

मोटिवेट और हेल्प

सेल्फ मोटिवेट और लोगों की हेल्प के लिए हमेशा तैयार रहने वाले हमेशा कूलिंग के बीच पॉपूलर हो जाते हैं. ऐसे लोग अपने साथ दूसरों को भी मोटिवेट करते हैं और हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए आगे आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com