विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

एलर्जी और अस्‍थमा से रखना है बच्‍चों को दूर तो उन्‍हें ख‍िलाएं बादाम, मछली और सोयाबीन

बढ़ते प्रदूषण और बदलती लाइफस्‍टाइल की वजह से ज्‍यादातर बच्‍चे एलर्जी से परेशान रहते हैं. ऐसे बच्‍चे ज्‍यादातर एंटी बायोटिक्‍स पर रहते हैं. ऐसे में बच्‍चों के खान-पान में ध्‍यान देना बेहद जरूरी है

एलर्जी और अस्‍थमा से रखना है बच्‍चों को दूर तो उन्‍हें ख‍िलाएं बादाम, मछली और सोयाबीन
बढ़ते प्रदूषण और बदलती लाइफस्‍टाइल की वजह से बच्‍चे अस्‍थमा के श‍िकार हो रहे हैं
नई द‍िल्‍ली: बढ़ते प्रदूषण और बदलती लाइफस्‍टाइल की वजह से ज्‍यादातर बच्‍चे एलर्जी से परेशान रहते हैं. ऐसे बच्‍चे ज्‍यादातर एंटी बायोटिक्‍स पर रहते हैं और कई बार उनकी हालत इतनी बिगड़ जाती है कि उन्‍हें स्‍टेरॉयड तक देने पड़ते हैं. इस लिहाज से बच्‍चों के खान-पान में ध्‍यान देना बेहद जरूरी है. आपको अपने बच्‍चों के खाने में उन चीजों को शामिल करना चाहिए जो न सिर्फ एलर्जी से लड़ने में उनकी मदद करें, बल्‍कि उनके शरीर की इम्‍यूनिटी भी बढ़ाएं. बादाम, मछली जैसे सैलमॉन, पटसन के बीज और सोयाबीन तेल में मौजूद जरूरी पॉलीअनसेचुरेटेड फैट अम्ल आपके बच्चों के खाने में शामिल होकर उन्हें एलर्जी संबंधी बीमारियों से दूर रखते हैं. इनका सेवन आपके बच्चे को खास तौर से अस्थमा और नाक में जलन के खतरे को रोकने में कारगर होगा. अस्‍थमा और नाक की एलर्जी संबंधी बीमारियों से बच्चों के बचपन पर असर पड़ता है. 
 शोध के परिणाम बताते हैं कि पॉलीअनसेचुरेटेड फैट अम्लों की खून में बढ़ी मात्रा बच्चों में एलर्जी संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करने से जुड़ी हुई है. पॉलीअनसेचुरेड फैट अम्ल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटअम्ल आते हैं, जिन्हें एराकिडोनिक अम्ल कहते हैं.
 
ऐसे बच्चों में, जिनमें आठ साल की उम्र में ओमेगा 3 का हाई ब्‍लड लेवल होता है, उनमें 16 साल की उम्र में अस्‍थमा, नाक में जलन और श्लेष्मा झिल्ली में एलर्जी होने का खतरा कम रहता है. ओमेगा-6 फैट अम्ल (इसे एराकिडोनिक अम्ल कहते हैं) 16 साल की उम्र में अस्‍थमा के खतरे को कम करते हैं. 
 
soyabean

स्वीडेन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट की शोधकर्ता एना बर्गस्ट्रोम ने कहा, 'चूंकि एलर्जी की अक्सर शुरुआत बचपन के दौरान होती है, ऐसे में इस शोध का मकसद पर्यावरण और लाइफस्‍टाइल का एलर्जी संबंधी बीमारियों पर असर देखना था.' 

VIDEO: जानिए क्‍यों होता है अस्‍थमा? Input: IANS

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com