Karwa Chauth Mehndi Design Photos: आज यानी 10 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का खास महत्व होता है, जिसमें मेहंदी लगाना सबसे जरूरी माना जाता है. कहा जाता है कि मेहंदी का गहरा रंग पति के प्यार और भाग्य का प्रतीक होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यस्तता के कारण महिलाएं रात को मेहंदी नहीं लगा पातीं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ झटपट बनने वाले आसान मेहंदी डिजाइन की फोटोज लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में अपने हाथों पर सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन
अगर आपके पास बहुत कम समय है, तो आप उंगलियों पर छोटी-छोटी बेल, बिंदियां और पत्ती वाले डिजाइन बना सकती हैं. यह डिजाइन सरल भी है और देखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं.
अरेबिक डिजाइन हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है. इसमें बड़े फूल, पत्ते और बेलें बनाई जाती हैं, जो बहुत जल्दी बन जाती हैं. इसकी खासियत यह है कि आपको पूरा हाथ भरने की जरूरत नहीं होती, फिर भी यह स्टाइलिश लगता है.
हथेली के बीच में गोल मंडला डिजाइन बनाएं और उसके चारों ओर छोटे बिंदु या पत्तियां बना दें. यह पारंपरिक भी दिखता है और जल्दी बनकर तैयार हो जाता है.
हथेली के बीच में एक बड़ी टिक्की (गोल आकार) बनाएं और चारों ओर छोटे फूल या पत्ती का पैटर्न दें. यह डिजाइन देखने में बहुत सुंदर लगता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है.
अगर आपको थोड़ा समय मिल जाए, तो हाथ के आधे हिस्से में बेल या फूल वाला डिजाइन बना लें. इसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट लगते हैं, लेकिन यह दिखने में बहुत आकर्षक लगता है.
- मेहंदी लगाने से पहले हाथों को साफ और सूखा रखें.
- लगाने के बाद नींबू और चीनी का घोल लगाएं ताकि रंग गहरा आए.
- सूखने के बाद मेहंदी को पानी से तुरंत न धोएं, बल्कि उसे खुद झड़ने दें.
तो इस करवा चौथ पर अगर आप रात को मेहंदी नहीं लगा पाईं हैं, तो इन आसान और खूबसूरत डिजाइनों से सिर्फ कुछ मिनटों में अपने हाथ सजा सकती हैं.