सफेद बालों को करना है काला तो जानिए इन खास बीजों को इस्तेमाल करने का तरीका, रसोई में मिल जाएंगे पड़े हुए 

White Hair Home Remedies: सफेद बालों से आप भी परेशान हैं तो यहां दिया गया है आपके लिए बेहद ही खास नु्स्खा. रसोई में आसानी से मिल जाने वाले इन काले बीजों से सफेद बाल भी हो जाएंगे ब्लैक. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Seeds For White Hair: इस तरह काले होंगे सफेद बाल. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सफेद बालों को ऐसे करें काला.
  • इस नुस्खे का बालों पर दिखता है कमाल का असर.
  • इस्तेमाल करना है बेहद आसान.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

White Hair Remedies: उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों की प्राकृतिक रंगत भी फीकी पड़ना शुरू हो जाती है. ऐसे में पहले एक-आध सफेद बाल (White Hair) नजर आता है और फिर धीरे-धीरे पूरा सिर ही बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ सा दिखने लगता है. ऐसे में जरूरी होता है वक्त रहने इन बालों को काला करना. जो लोग बालों को काला (Black Hair) करने के लिए केमिकलयुक्त डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते उनके लिए यहां एक खास घरेलू उपाय दिया जा रहा है. आपकी रसोई में कलौंजी (Kalonji) तो होगी ही. इस कलौंजी से सफेद बालों को काला करने के लिए मास्क तैयार किया जा सकता है. यह बालों को काला करने में ही मददगार नहीं है बल्कि बाल झड़ने की दिक्कत भी दूर होती है. जानिए इसका कैसे किया जाता है इस्तेमाल. 

बालों में करवाया है या खुद से किया है कलर तो जान लीजिए देखरेख का तरीका, कुछ टिप्स ध्यान में रखने हैं जरूरी 


सफेद बालों के लिए कलौंजी | Kalonji For White Hair 

कलौंजी को बालों में लगाने का पहला तरीका है इससे हेयर मास्क तैयार करना. कलौंजी का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के लिए कलौंजी के बीजों को पीस लें. तैयार पाउडर में एलोवेरा जैल या फिर एलोवेरा का ताजा गूदा मिला लें. अच्छे से पेस्ट बनाएं और इसे बालों पर लगभग एक घंटा लगाकर रखें. आखिर में बालों को किसी भी शैंपू से धो लें. 10 दिन में एक बार1 से 2 महीनों के लिए इस हेयर पैक को लगाएं. आपके सारे बाल काले नजर आने लगेंगे. 

सफेद बालों पर कलौंजी लगाने का दूसरा तरीका है कलौंजी के तेल (Kalonji Oil) का इस्तेमाल. कलौंजी का तेल बालों पर ज्यादा बेहतर असर दिखाता है. बाजार से कलौंजी के बीजों का तेल खरीदा जा सकता है. हफ्ते में 2 बार बालों पर कलौंजी का तेल लगाने पर आपको असर दिखने लगेगा. आप चाहें तो सरसों के तेल के साथ पकाकर भी कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


यह भी होते हैं फायदे 

  • बालों की रंगत गहरी करने के अलावा भी कलौंजी के कई फायदे बालों को मिलते हैं. बाहरी प्रदूषण और धूल मिट्टी से बालों को बचाता है कलौंजी का तेल. 
  • यह ड्राई और बेजान बालों में फिर से जान भरता है. 
  • कलौंजी के तेल से सिर की मालिश करने पर स्कैल्प को पोषण मिलता है. 
  • कलौंजी फ्री रेडिकल्स को दूर कर स्कैल्प (Scalp) को बेहतर करने में सहायक है. 
  • हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाने के लिए भी इस तेल को लगाया जा सकता है. 
  • सिर धोने से 2 घंटे पहले बालों पर कलौंजी के तेल से मालिश की जा सकती है. यह तेल ग्रीसी बालों को भी लहराता हुआ बनाने में असरदार है. 

इन 5 फूलों से बनने वाला फेस पैक है त्वचा के लिए बेहद अच्छा, सचमुच फूल सी कोमल हो जाएगी आपकी त्वचा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान ने उड़ाए पाक के चीथड़े | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article