कलौंजी से बना लीजिए सफेद बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई, बालों की खोई हुई सुंदरता लौट आएगी 

Kalonji For Black Hair: बालों की सफेदी छुपाने के बजाय इन बालों को फिर से काला किया जा सकता है. यहां जानिए कलौंजी से किस तरह बनाते हैं नेचुरल हेयर डाई. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
White Hair Home Remedies: बाल सफेद हैं तो कुछ इस तरह कर लीजिए फिर से काले. 

White Hair Remedies: बालों का असमय सफेद होना ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोगों को दोचार होना पड़ता है. बालों के सफेद होने के कई कारण हैं जैसे जेनेटिक्स से लेकर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल तक. जब बाल सफेद हो जाते हैं तो जाहिर सी बात है इन्हें काले (Black Hair) करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाए जाते हैं. घरेलू नुस्खों की बात करें तो रसोई की ही कई चीजें हैं जो बालों को काला बनाने में मदद करती हैं. कलौंजी भी रसोई का ऐसा ही एक मसाला है जिससे सफेद बालों के लिए कमाल की हेयर डाई बनाई जा सकती है. इस नुस्खे को आजमाना भी आसान है. यहां जानिए घर पर कैसे बनाएं कलौंजी से हेयर डाई (Kalonji Hair Dye) और सफेद बालों को फिर से बनाएं काला. 

बालों को बनाना है सिल्की और शाइनी तो दही में मिलाकर लगा लीजिए ये 4 चीजें, बाल ना चमक जाएं तो कहना 

कलौंजी से सफेद बालों के लिए हेयर डाई | Kalonji Hair Dye For White Hair 

कलौंजी से हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को आंच पर चढ़ाएं. इस कढ़ाही में कलौंजी के बीज डालें और उन्हें भून लें. इन बीजों को भून लेने के बाद उसमें घी डालकर हल्का-हल्का चलाते हुए पकाएं. जब कलौंजी पक जाए तो उसमें मेहंदी, कॉफी पाउडर, नीम पाउडर और आंवला पाउडर (Amla Powder) डालकर मिक्स करें और आधा गिलास पानी मिलाएं. जरूरत हो तो थोड़ा और पानी डाल लें. इस मिश्रण को तकरीबन 10 से 12 मिनट पकाने के बाद आंच बंद करते ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस हेयर डाई को बालों पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

2 दिन में ही सड़ जाता है केला और 4 दिन में काली पड़ने लगती है धनिया, तो यहां जानिए फूड स्टोर करने का सही तरीका 

Advertisement

कलौंजी की इस हेयर डाई को बालों पर लगाने के लिए सबसे पहले बालों को झाड़कर मांग निकालें. अब ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर सिरों तक इस हेयर पैक को लगाएं. इसके बाद पौने से एक घंटे तक बालों पर इस हेयर डाई को लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें. आपको सफेद बालों पर कालापन नजर आने लगेगा. महीने में एक से 2 बार इस हेयर डाई को लगाया जा सकता है. 

Advertisement

 यह हेयर मास्क बालों पर कई तरीकों से असर दिखाता है. समय से पहले सफेद हो रहे बालों को अंदरूनी रूप से काला करने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में करी पत्ते और मेथी के दाने पकाकर भी लगाया जा सकता है. इस तेल का हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल बालों पर अच्छा असर दिखा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM N Biren Singh के घर पर हमला
Topics mentioned in this article