Home made hair mask : चिलचिलाती धूप, गर्मी और बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बालों का तो इससे बुरा हाल हो गया है. एक बार जब इनकी सेहत खराब होती है तो उसे वापस पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए लोग डॉक्टरी सलाह से दवाइयों का भी सेवन करते हैं. वहीं कुछ घरेलू उपाय की ओर कदम बढ़ाते हैं क्योंकि यह सबसे सुरक्षित तरीका होता है इससे निजात पाने का. हम भी आपको यहां पर ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने वाले हैं जिसे अप्लाई करने से मजबूती और चमक दोनों धीरे-धीरे वापस आ जाएगी बालों में.
दही और कलौंजी हेयर मास्क | Kalaunji and dahi hair mask
- अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल घने और मजबूत बनें तो कलौंजी पाउडर (Nigella seeds) और दही (curd) का हेयर पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. बस इन दोनों को मिक्स करना है और बालों में लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ देना है. फिर आप माइल्ड शैंपू से बालों का धुल लीजिए. इसके बाद हेयर सीरम अप्लाई कर लीजिए बालों में. आपको बता दें ये हेयर मास्क बालों की अच्छे तरीके से कंडीशनिंग और नरिशमेंट करते हैं.
-आप चाहें तो केवल दही भी बालों में हेयर मास्क की तरह लगा सकती हैं अगर आपके पास कलौंजी पाउडर नहीं है तो. दही सबसे पुराना नुस्खा है जो हमारी दादी नानी आजमाती आ रही हैं बालों को सुंदर काले घने बनाने के लिए.
- आपको बता दें कि इस पैक को सप्ताह में एक बार अगर लगाती हैं महीने भर तो जरूर आपके बाल पहले जैसे चमकदार और मजबूत होंगे. कोई चीज नियमित करने से ही अच्छे परिणाम मिलते हैं. एक बात और घरेलू उपाय समय लेते हैं इसलिए सब्र रखना भी जरूरी है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.