सुबह चेहरे पर क्रीम लगाने से पहले इस एक चीज को मल लें त्वचा पर, स्किन ग्लो करने लगेगी आपकी 

Glowing Skin Home Remedies: घर की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल स्किन केयर में किया जा सकता है. यहां जिस चीज की बात की जा रही है उससे त्वचा पर बेदाग निखार आ जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nikhri Tvacha Ke Gharelu Upay: चेहरा निखारने के लिए रोजाना सुबह कर लें यह एक काम. 

Skin Care: सुबह के समय सभी चाहते हैं कि चेहरे पर ताजगी नजर आए. लेकिन, अक्सर ही सोकर उठने के बाद चेहरे का निखार दबा-दबा नजर आने लगता है. स्किन पर दाग-धब्बे नहीं लेकिन डेड स्किन सेल्स जमी हुई दिखती हैं जिससे त्वचा पर दूर-दूर तक चमक नहीं दिखती और लगता है जैसे चेहरे पर मैल जमा हुआ हो. अगर आपकी भी यही दिक्कत है तो यहां बताई एक चीज को आप रोजाना सुबह चेहरे पर लगा सकते हैं. यह चीज है कच्चा दूध. अगर सुबह कच्चे दूध (Raw Milk) को सही तरह से मलकर चेहरे पर लगाया जाए और उसके बाद चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं तो चेहरा खिल उठता है. यहां जानिए सुबह के समय चेहरे पर कच्चे दूध को किस तरह लगाते हैं और इसे चेहरे पर लगाने के कौनसे अलग-अलग तरीके हैं. आपको जब भी जो नुस्खा आजमाने का समय हो उसे आजमाकर देख सकते हैं. 

इन 7 मसालों की गंध सूंघकर घर से कोसों दूर भाग जाएगी छिपकली, आजमाकर देखें ये अचूक नुस्खे

निखरी त्वचा के लिए कच्चा दूध | Raw Milk For Glowing Skin 

लगाएं क्लेंजर की तरह 

चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए क्लेंजर का इस्तेमाल किया जाता है. कच्चे दूध को चेहरे पर क्लेंजर की तरह लगाया जा सकता है. क्लेंजर की तरह लगाने के लिए दूध को कटोरी में निकालें और इसमें रूई डुबोकर चेहरे पर मलना शुरू करें. जब चेहरे से मैल छूटकर गिरने लगे तो 2 से 3 मिनट बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ करें और फिर मॉइश्चराइजल लगा लें. चेहरा बेहद मुलायम हो जाएगा और चमकदार नजर आएगा. 

दूध, शहद और चावल का आटा 

अगर कभी सुबह थोड़ा ज्यादा टाइम हो तो इस फेस पैक (Face Pack) को बनाकर लगा सकते हैं. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करके चेहरे पर लगा लें. 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. इस फेस पैक से चेहरा निखर जाता है. 

Advertisement
दूध और गुलाबजल 

दूध और गुलाबजल का मिश्रण त्वचा के लिए किसी अमृत से कम नहीं है. इन दोनों ही चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर मलने से त्वचा निखरती है. इन्हें चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. चेहरा खिल जाएगा. 

Advertisement
कच्चे दूध के चेहरे पर फायदे (Benefits Of Raw Milk For Face) 

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की सेहत अच्छी रखता है. इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और चमकदार नजर आती है. दूध से त्वचा को विटामिन ए, डी, ई और बी12 भी मिलता है जिससे स्किन के टिशूज रिपेयर होते हैं, खुरदुराहट कम होती है, त्वचा पर हुआ डैमेज रिपेयर होता है और स्किन से टैनिंग हटती है सो अलग. कच्चे दूध (Kachhe Doodh) में पाए जाने वाले खनिज स्किन की कसावट और हाइड्रेशन बढ़ाने में भी असरदार होते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: Jeddah Airport पर 21 तोपों की सलामी, F-15 का सुरक्षा घेरा | News Headquarter
Topics mentioned in this article