नहाते वक्त कान में चला गया है पानी? डॉक्टर से जान लें बाहर निकालने की आसान ट्रिक, तुरंत खुल जाएगा Blocked Ear

Kaan se Pani Kaise Nikale: कान में पानी चले जाने पर न केवल असहजता का एहसास परेशान करता है, बल्कि अगर पानी लंबे समय तक अंदर रह जाए, तो यह बैक्टीरिया के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कान से पानी निकालने का आसान तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कान से पानी को बाहर कैसे निकालें?

Water In Ear: अक्सर नहाते समय कान में पानी चला जाता है. वैसे तो थोड़े समय में ये बाहर निकल भी जाता है लेकिन कई बार कान में पानी फंस जाता है या देर तक कोशिश करने के बाद भी बाहर नहीं निकलता है. इस कंडीशन में न केवल असहजता का एहसास परेशान करता है, बल्कि व्यक्ति को सुनने में भी दिक्कत आने लगती है. इतना ही नहीं, अगर लंबे समय तक कान में पानी फंसा रहे, तो इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है. अब, अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है यानी नहाते वक्त कान में पानी चला जाता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको कान में फंसे हुए पानी को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने की आसान ट्रिक बता रहे हैं.

ये खास ट्रिक प्रिवेंशन एक्सपर्ट और डॉक्टर हर्ष दीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इसके साथ ही डॉक्टर ने ब्लॉक कान को ठीक करने या कान में फंसे किसी कीड़े को बाहर निकालने का सुरक्षित तरीका भी बताया है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Dr. Hansaji ने बताया 24 घंटे में मिल जाएगा कब्ज से छुटकारा, बस कर लें ये 3 काम, नेचुरल तरीके से हो जाएगी आंतों की सफाई

Advertisement

कान से पानी को बाहर कैसे निकालें?

डॉक्टर हर्ष दीप बताते हैं, 'कान में पानी चले जाने पर लोग इसे कॉटन बड या माचिस की तीली से निकालने की कोशिश करते हैं. हालांकि, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.  कान के अंदर इस तरह की कोई भी चीज डालने से बचें. इससे अलग अपने कान के निचलने हिस्से को पकड़कर हल्का खीचें. इसके बाद गर्दन को झुकाकर हल्के से झटका दें. थोड़ी देर ऐसा करने के पानी खुद ही कान से बाहर आ जाएगा.'

Advertisement
ब्लॉक कान को कैसे खोलें?

कई बार स्विमिंग करने के बाद या कुछ अन्य कारणों से कान ब्लॉक हो जाता है. इसे ठीक करने के लिए अपने एक हाथ की मदद से नाक को बंद कर लें और फिर थोड़ा पानी पिएं. ऐसा करने से ब्लॉक कान तुरंत खुल जाएगा.

Advertisement
कान में कीड़ा चला जाए, तो क्या करें?

डॉक्टर बताते हैं, अगर आपके कान में कोई छोड़ा कीड़ा चला गया है, तो इस कंडीशन में कान में उंगली, कॉटन बड या कोई भी नुकीली चीज डालने से बचें. इससे अलग अगर कीड़ा जिंदा है, तो कान में बहुत थोड़ी मात्रा में बेबी ऑयल या नारियल का तेल डालकर उसी साइड में लेट जाएं. ऐसा करने से कीड़ा तेल के साथ बाहर आ जाएगा. 

Advertisement

हालांकि, अगर कीड़ा बड़ा है या आपको पहले से ही कान में इंफेक्शन या कोई अन्य परेशानी है, तो इस कंडीशन में घर पर कुछ भी करने से बचें और तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan नहीं गए तो अब Jail जाओ! लाखों का Fine भी भरो | India में एक्शन शुरू