Celebrity beauty tips : Juhi Parmar से जानिए इस फल से कैसे बनाएं होममेड Lip और chick tint

LIP AND CHICK TINT : अब जूही परमार ने चुकंदर से कैसे लिप और चिक टिंट बना सकती हैं और हेयर स्प्रे उसके बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि यह नुस्खा जरूर पसंद आएगा तो देर किस बात की चलिए बताते हैं बनाने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ और गाल नेचुरल तरीके से गुलाबी हो जाएं तो इसके लिए आप एक चुकंदर लीजिए.

Juhi parmar beauty tips : जूही परमार लंबे समय से टीवी से ब्रेक पर हैं लेकिन वो अपने फैंस से दूर नहीं हैं. वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों से लगातार जुड़ी हुई हैं. जूही आए दिन अपने इंस्टा पर होम रेमेडी स्किन (home remedy for skin) को निखारने के लिए शेयर करती रहती हैं खासतौर से रविवार के दिन. अब जूही ने चुकंदर से कैसे लिप और चिक टिंट (lip and chick) बना सकती हैं और हेयर स्प्रे (hair spray) उसके बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपको यह नुस्खा जरूर पसंद आएगा तो देर किस बात की चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका.

जूही परमार ने कैसे बनाया चुकंदर से लिप और चिक टिंट

- अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ और गाल नेचुरल तरीके से गुलाबी हो जाएं तो इसके लिए आप एक चुकंदर लीजिए और उसे क्रश करके उसका जूस निकाल लीजिए. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई मिलाकर फ्रिज में स्टोर कर दीजिए. इसका इस्तेमाल आप 15 से 20 दिन तक कर सकती हैं. 

- वहीं, एक और चीज इससे बना सकती हैं, वो है हेयर स्प्रे. इसके लिए आपको एक बर्तन में चुकंदर को उबालकर उसके पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लेना है उसके बाद बाल धोने से पहले स्प्रे कर लें उसके कुछ देर बाद धो लीजिए. इससे आपके बाल से रूसी और हेयर फॉल कम होगा.

- जूही परमार के करियर की बात करें तो उन्हें सीरियल कुमकुम से प्रसिद्धि मिली. यह धारावाहिक 2002 से 09 तक चला. तब तक जूही को लोग कुमकुम नाम से जानने लगे. इसके बाद वह सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस शो का हिस्सा बनी और विजेता भी बनकर निकली. इसके अलावा जूही ने संतोषी मां, तंत्र, हमारी वाली गुड न्यूज जैसे कई सीरियल में नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने से ममता कैंप में खलबली क्यों?
Topics mentioned in this article