झुर्रियों से छुटकारा दिलाती है यह एंटी-एजिंग क्रीम, सस्ती सी चीजों से बनाकर कर लीजिए तैयार, रोज लगाने पर दिखने लगेगा असर 

स्किन की सही देखरेख ना करने पर समय से पहले झुर्रियां नजर आने लगती हैं. ऐसे में घर पर ही एंटी-एजिंग क्रीम बनाकर चेहरे पर लगाई जा सकती है. इस एंटी-एजिंग क्रीम का असर अच्छा नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह झुर्रियां होने लगेंगी कम. 

Skin Care: उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर भी उम्र के निशान नजर आने लगते हैं. त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखना उम्र बढ़ने के ही निशान कहे जाते हैं. अक्सर धूप से भी स्किन डैमेज होने लगती है तो साथ ही स्किन का सही तरह से ध्यान ना रखने पर भी झुर्रियां (Wrinkles) नजर आने लगती हैं. लगभग 50 फीसदी तक स्किन जेनेटिक्स और सन एक्सपोजर के कारण स्किन पर झुर्रियां दिखने लगती है. इस प्रोसेस को कम करने और झुर्रियों को हल्का करने के लिए कुछ आसान से नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. यहां घर पर ऐसी ही एंटी-एजिंग क्रीम बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो स्किन को ग्लोइंग और झुर्रियों से मुक्त बनाती है. 

हर हफ्ते सफेद दिखने लगते हैं बाल तो फेंक दीजिए बाजार की हेयर डाई और लगाना शुरू कर दीजिए घर की यह एक चीज

इस एंटी-एजिंग क्रीम को बनाने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) और विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी. इसके लिए आप आधा कम नारियल के तेल में 5 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पका लें. अब इसे शीशी में भरकर रख लें. इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर रोजाना रात में सोने से पहले लगाकर रखें और अगली सुबह उठकर चेहरा धो लें. इसे फ्रिज में रखा जा सकता है जिससे इसका टेक्सचर बिल्कुल क्रीम जैसा दिखने लगे. 

Advertisement

हाथों में हो गई है टैनिंग और दिखने लगा है कालापन तो इस तरह हटाएं डार्कनेस, घर की ही चीजें आएंगी काम

Advertisement

झुर्रियों को कम करने के लिए और भी कुछ आसान से तरीके आजमाए जा सकते हैं. केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा भी एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर मलकर 15 से 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement

एलोवेरा जैल से भी झुर्रियां कम होने में असर दिखता है. एक चम्मच एलोवेरा जैल में बादाम का मक्खन मिलाएं और जरूरत के अनुसार गुलाबजल डालकर मिला लें. इस तैयार क्रीम को चेहरे पर मलें. इसे आंखों के आसपास और होंठों के आस-पास अच्छे से लगाएं क्योंकि इससे ही फाइन लाइंस और झुर्रियां हल्की होने लगती हैं. 

Advertisement

एजिंग साइंस कम करने के लिए कुछ तेल लगाए जा सकते हैं. बादाम का तेल भी एजिंग साइंस कम कर सकता है. बादाम के तेल से झुर्रियां तो कम होती ही हैं, साथ ही त्वचा मुलायम बनती है और स्किन पर पड़े दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: CP में TP से लेकर CJI तक का सफर, सुनिए Former CJI DY Chandrachud की जुबानी
Topics mentioned in this article