कथावाचक जया किशोरी के चमकते चेहरे का राज है ये आसान फेस पैक, रोज रात में करती हैं अप्लाई

हाल ही में जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चमकती त्वचा का राज भी बताया है. जिसके बाद से उनकी बताई होम रेमेडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस पैक को तैयार करने के लिए वो किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं, आपको यहां बताने वाले हैं.

Jaya kishori glowing face secrets : जया किशोरी (Jaya Kishori ) को आपने अब तक धर्म और पूजा पाठ के बारे में बात करते हुए सुना होगा. लेकिन हाल ही में जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चमकती त्वचा का राज भी खोला है. उन्होंने बताया कि उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट कुछ और नहीं बल्कि बेसन फेस पैक (BESAN FACE PACK) है. जब से जया किशोरी ने यह ब्यूटी सीक्रेट बताया है, तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस पैक को तैयार करने के लिए वो किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं, आपको यहां बताने वाले हैं.

जया किशोर क्या लगाती हैं फेस पर

जया किशोरी रोज रात में बेसन फेस पैक अप्लााई करके सोती हैं. जया रोज रात को सोने से पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही, बेसन और 1 चुटकी हल्दी मिक्स करके फेस पर लगाती हैं. कुछ देर सूखने के लिए छोड़ देने के बाद चेहरा साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं. इससे उनकी स्किन हेल्दी और शाइन बनी रहती है. 

यह तो हो गई जया किशोरी का ब्यूटी सीक्रेट की. अब हम आपको एक और बेसन फेस पैक बता रहे हैं जिसे अप्लाई कर सकती हैं. 

Advertisement

बूंद-बूंद को तरसे राजधानी, पर दिल्लीवालों का तरीका है काबिले तारीफ, इन ट्रिक से बचा रहे हैं पानी

Advertisement

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन फेस पैक

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच बेसन 
  • नींबू के रस की कुछ बूँदें
  • 1 बड़ा चम्मच दूध की मलाई

बनाने की विधि 

एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, नींबू के रस की कुछ बूंदें और 1 बड़ा चम्मच दूध की मलाई मिलाएं. सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न हो.

Advertisement

कैसे करें अप्लाई 

सबसे पहले, अपने चेहरे को क्लींजर या गुलाब जल से साफ करें और थपथपाकर सुखा लीजिए. इसके बाद, मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. अब 15-30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दीजिए. अब इसे ठंडे या गुनगुने पानी से धो लीजिए.

Advertisement

सप्ताह में कितनी बार लगाएं

इस फेस पैक का उपयोग सप्ताह में एक या दो बार करें. इसके फायदे आपको ज्यादा हो सकते हैं. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article