
Hair Care: बालों की सही तरह से देखरेख ना करने पर बाल अक्सर ही ड्राई हो जाते हैं. इस रूखेपन से बालों की चमक कहीं खोई-खोई लगती है और बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं. इस ड्राइनेस की वजह बालों को पर्याप्त पोषण ना मिलना और हेयर केयर की गलतियां भी हो सकती हैं. कई बार जरूरत से ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करने और सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स ना लगाने पर भी बाल ड्राई (Dry Hair) होने लगते हैं. ऐसे में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का बताया नुस्खा आपके काम आ सकता है. जावेद हबीब जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट हैं और हेयर केयर से जुड़े तरह-तरह के टिप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में जावेद हबीब ने बताया कि किस तरह रसोई की सिर्फ 2 चीजों से रूखे बालों को मुलायम बनाया जा सकता है. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए इस नुस्खे के बारे में.
ड्राई बालों के लिए जावेद हबीब का घरेलू नुस्खा | Jawed Habib Home Remedy For Dry Hair
जावेद हबीब ने बताया कि बहुत ज्यादा ड्राई बालों को मुलायम बनाने के लिए एक कटोरी में दही (Curd) लें और उसमें सरसों का तेल (Mustard Oil) मिला लें. एक कप दही में 2 से 3 चम्मच सरसों का तेल लिया जा सकता है. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों का कुछ-कुछ हिस्सा लेकर उसपर इस मिश्रण को अच्छी तरह मलकर बालों पर लगाएं. इससे 5 से 7 मिनट तक बालों पर मसाज करें और फिर बालों को धोकर साफ कर लें. जावेद हबीब का कहना है कि इससे बाल एक ही बार में बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएंगे.
जावेद हबीब के बताए नुस्खे के अलावा ऐसे और भी कुछ हेयर मास्क हैं जो बालों पर लगाए जाएं तो ड्राइनेस दूर होती है और बाल मुलायम (Soft Hair) बनते हैं.
दूध और शहद - इस हेयर मास्क का शानदार असर नजर आता है. इसे लगाने के लिए एक कटोरी दूध में थोड़ा शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों पर लगा लें. आपको यकीन भी नहीं होगा कि बाल इस सिंपल से मिश्रण से इतने मुलायम कैसे हो गए.
नारियल तेल और ऑलिव ऑयल - एक कटोरी में नारियल तेल (Coconut Oil) और ऑलिव ऑयल को बराबर मात्रा में ले लें. इस तेल को बालों पर लगाएं और आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बाल सॉफ्ट हो जाते हैं.
केला और नारियल - बालों पर लगाने के लिए केले और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाना आसान है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 1 से 2 चम्मच नारियल के तेल और एक पके हुए केले को मिक्स करके बालों पर लगा लें. इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों पर असर नजर आने लगेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.