Janmashtami 2025: राधा रानी की तरह करना है शृंगार तो यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप कैसे करें Radha Makeup

Radha Makeup Look: जन्माष्टमी पर राधा मेकअप करना बेहद अच्छा लगता है. इस दिन फोटोशूट के लिए भी लड़कियां तैयार होती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह स्टेप बाय स्टेप राधा मेकअप किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How To Do Radha Makeup: राधा मेकअप इस तरह करें क्रिएट.

Janmashtami Makeup: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर तरफ त्योहार की धूम होती है. इस दिन रात के समय जागरण का आयोजन किया जाता है, झांकी सजाई जाती है, घर में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं और बच्चों को राधा रानी (Radha Rani) और श्रीकृष्ण की तरह सजाकर झांकियों पर बैठाया जाता है. लड़कियों के बीच राधा रानी की तरह सजने और संवरने का ट्रेंड भी चल पड़ा है. सोशल मीडिया पर खासतौर से लड़कियां राधा रानी की तरह तैयार होकर फोटो खींचती हैं या रील्स पोस्ट करती हैं. ऐसे में अगर आप भी राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो यहां जानिए किस तरह स्टेप बाय स्टेप राधा मेकअप (Radha Makeup) किया जा सकता है.

Janmashtami Mehndi Designs: हाथों पर लगाएं खूबसूरत मेहंदी, जन्माष्टमी की बढ़ जाएगी रौनक, यहां से देखिए लेटेस्ट डिजाइन

कैसे करें राधा मेकअप | How Do You Create Radha Makeup Look

स्टेप 1

राधा मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले चेहरे को क्लेंज करें और अच्छे से मॉइस्चराइजर लगा लें.

स्टेप 2

राधा मेकअप में डुई बेस सबसे अच्छा लगता है और चेहरा खिला-खिला भी नजर आता है. इसीलिए हैवी फाउंडेशन लगाने के बजाय बीबी क्रीम लगाएं या फिर प्राइमर लगाकर हल्का फाउंडेशन लगा लें.

स्टेप 3

इसके बाद चेहरे पर कंसीलर लगाएं. कंसीलर को आंखों के नीचे, होंठों के किनारों पर और माथे के आसपास लगाएं.

स्टेप - 4

अब आई मेकअप करें. इसके लिए पहले आंखों पर आईशैडो लगाएं. पिंक आईशैडो के ऊपर शिम्मरी आईशैडो बेहद खूबसूरत दिखेगा. इसके बाद लाइनर लगाएं, मस्कारा लगाएं और काजल भी लगा लें. काजल अगर आप पर सूट नहीं करता तो इसे स्किप कर सकते हैं.

Advertisement
स्टेप - 5

गालों पर ब्लश लगाएं. होंठों को आउटलाइन करके लिपस्टिक लगाएं. चीकबोंस और नाक पर हाइलाइटर लगाएं. माथे पर बिंदी सजाएं और ट्रेडिशनल राधा लुक के लिए सफेद और लाल रंग से या सिर्फ सफेद रंग से आइब्रो के ऊपर बिंदी या कोई खूबसूरत पैटर्न लगा लें. इससे पूरे लुक पर चार-चांद लग जाएंगे.

Advertisement
प्रो टिप

राधा रानी के लुक के लिए कलर थीम सोच लें. पिंक मेकअप (Pink Makeup) या रेड मेकअद दोनों ही बेहद खूबसूरत लगेंगे. सुंदर से गहने पहनना ना भूलें. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कमेटी का गठन, Lok Sabha स्पीकर ने किया ऐलान
Topics mentioned in this article