विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

बालों पर कैसा असर दिखाता है नमक का पानी और किन दिक्कतों को दूर कर सकता है Salt Water, जानें यहां 

Salt Water For Hair: बालों पर नमक का पानी लगाने से क्या फायदे मिलते हैं और किस तरह यह बालों को बेहतर करने में कारगर है, जानें इस लेख में. 

बालों पर कैसा असर दिखाता है नमक का पानी और किन दिक्कतों को दूर कर सकता है Salt Water, जानें यहां 
Salt Water Benefits: नमक के पानी से भी धोए जा सकते हैं बाल. 

Hair Care: जो लोग समुद्र किनारे जाते हैं या समुद्र में गोते लगाते हैं उनके बाल नमक के पानी में जाने-अनजाने आ ही जाते हैं, लेकिन क्या सचमुच नमक के पानी को बालों पर लगाया जा सकता है? असल में नमक के पानी को बालों की कई दिक्कतों (Hair Problems) को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि घंटों तक बालों को नमक के पानी में डुबोकर ही रख दिया जाए. इसमें सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. इस लेख में जानिए किस तरह नमक का पानी (Salt Water) बालों पर असर दिखाता है और इसका बालों पर कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

इस ड्राई फ्रूट का पानी त्वचा को बना सकता है कई गुना खूबसूरत, जान लीजिए नाम और इस्तेमाल का तरीका 

बालों के लिए नमक का पानी | Salt Water For Hair 


बालों के लिए नमक के पानी के फायदे और इस्तेमाल करने से पहले जान लें कि यह पानी बालों पर रोजाना या बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं लगाना है नहीं तो इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है. इस पानी को घर पर बनाने के लिए आप टब में एक से 2 चम्मच सी-सॉल्ट डालकर अच्छे से मिला सकती हैं और बालों को धो सकती हैं. 

हेयर ग्रोथ के लिए  


नमक का पानी बालों की ग्रोथ (Hair Growth) के लिए अच्छा होता है. इस पानी से बाल धोने पर बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल तेजी से बढ़ना शुरू हो सकते हैं. 

नेचुरल शैंपू 


बालों को नमक के पानी से धोने पर यह एक नेचुरल शैंपू की तरह काम करता है. यह बालों की जड़ों से एक्सेस ऑयल को हटाता है और जमे हुए बिल्डअप या कहें गंदगी को निकालता है. अगर आपके बहुत ज्यादा ऑयली बाल हैं तो आप नमक के पानी का इस्तेमाल करके देख सकती हैं. 

स्कैल्प के लिए 


नमक के पानी को स्कैल्प एक्सफोलिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कई बार सिर पर गंदगी जमती जाती है और खुरचने पर नाखूनों में चिपकने लगती है. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे स्कैल्प स्क्रब हो जाए. साथ ही, स्कैल्प पर जमा पसीना भी दूर होता है. 

डैंड्रफ 


बालों की सतह से चिपका हुआ डैंड्रफ (Dandruff) नमक के पानी से निकल जाता है. इस पानी से स्कैल्प की अच्छी सफाई होती है और साथ ही डैंड्रफ का भी सफाया हो जाता है. डैंड्रफ हट जाने पर बाल हल्के लगने लगते हैं और उनमें वॉल्यूम भी नजर आता है.

Dark Circles से हो चुके हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 4 चीजें, आंखों के नीचे दिख रहे काले घेरे हो जाएंगे कम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com