अनार के छिलकों को पानी में उबालकर पीने से क्या होता है? डाइटीशियन ने बताए 6 जबरदस्त फायदे

Benefits of boiling pomegranate peel: डाइटीशियन बताती हैं, अनार के छिलके सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं. अगर इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये शरीर को अंदर से मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं. खासकर आप अनार के छिलकों से हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनार के छिलकों का पानी पीने से क्या होता है?

Benefits of boiling pomegranate peel: अनार सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे खाने से आपको एक साथ कई फायदे मिल जाते हैं. ये बातें तो अधिकतर लोग जानते हैं. ऐसे में हम अनार के दानों को बड़े चाव से खाते हैं और उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के दानों के साथ-साथ इसके छिलके भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं? इसे लेकर डाइटीशियन श्रेया गोयल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे बताती हैं, अनार के छिलके सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं. अगर इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये शरीर को अंदर से मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं. खासकर आप अनार के छिलकों से हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे- 

कार के अंदर रखी पानी की बोतल कितने दिनों में एक्सपायर हो जाती है, क्या गाड़ी में रखा पानी पीने के लिए सेफ है?

कैसे बनाएं हर्बल टी?

  • इस ड्रिंक को बनाना बहुत आसान है. सबसे पहले अनार के छिलकों को अच्छे से धो लें.
  • अब, इन्हें पानी में डालकर 10–15 मिनट तक उबालें.
  • पानी का रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें.
  • छानकर हल्का गुनगुना होने पर पी लें.
  • आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं.
अनार के छिलकों का पानी पीने के फायदे

पाचन को करता है बेहतर

डाइटीशियन बताती हैं, अनार के छिलकों में ऐसे तत्व होते हैं जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. यह गैस, अपच और पेट की गड़बड़ी में मददगार हो सकता है.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

यह ड्रिंक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. इससे एजिंग की प्रक्रिया धीमी हो सकती है.

इम्यूनिटी को मजबूत करता है

नियमित रूप से अनार के छिलकों का पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है, जिससे बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाव होता है.

शरीर को डिटॉक्स करता है

यह हर्बल टी शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करती है और लिवर को हेल्दी रखने में सहायक होती है.

Advertisement
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद

अनार के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व दिल की सेहत को भी सपोर्ट करते हैं और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.

स्किन को बनाए ग्लोइंग

इन सब से अलग जब शरीर अंदर से साफ रहेगा तो उसका असर स्किन पर भी दिखेगा. यह ड्रिंक त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और यूथफुल बनाए रखने में भी मदद करती है.

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान 
  • इसे दिन में एक बार से ज्यादा न पिएं.
  • अगर कोई गंभीर बीमारी है या दवा चल रही है, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें.
  • गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर से पूछकर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | America Vs Iran: 'सुप्रीम' खामेनेई झुकेंगे नहीं! | Donald Trump Vs Ali Khamenei
Topics mentioned in this article