बच्चों को Mosquito Cream लगानी चाहिए या नहीं? डॉक्टर ने बताया क्या है मच्छर से बचाने का सबसे सेफ तरीका

Is mosquito cream safe for babies: आइए पीडियाट्रिशियन से जानते हैं बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करना कितना सेफ है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को Mosquito Cream लगानी चाहिए या नहीं?

Is mosquito cream safe for babies: बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है. वहीं, मच्छर अपने साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी लेकर आते हैं. खासकर छोटे बच्चे इन बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा मच्छरों से पूरी तरह सुरक्षित रहे. इसके लिए बहुत से लोग बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या यह तरीका सही है? क्या छोटे बच्चों को Mosquito Cream लगानी चाहिए? आइए जानते हैं इसे लेकर एक्सपर्ट्स की राय.

नाभि में तेल लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया एक गलती से उल्टा हो सकता है असर, जानें किस परेशानी में कौन सा तेल है फायदेमंद

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों के डॉक्टर बताते हैं, छोटे बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए कोई भी क्रीम लगाने से पहले 5 बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. 

नंबर 1- 3 महीने से पहले कोई क्रीम न लगाएं

डॉक्टर बताते हैं, अगर बच्चा 3 महीने से छोटा है, तो उसकी त्वचा पर DEET या Picaridin बेस्ड क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल न करें. इतनी छोटी उम्र में इन केमिकल्स का असर शरीर पर बुरा हो सकता है. इसकी बजाय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या बच्चे को हल्के, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनाएं.

नंबर 2- एसेंशियल ऑयल्स वाली क्रीम न लगाएं

बहुत से लोग सोचते हैं कि नेचुरल चीजें जैसे यूकेलिप्टस या सिट्रोनेला ऑयल बच्चों के लिए सुरक्षित होती हैं, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि 3 साल से छोटे बच्चों पर ये ऑयल बेस्ड क्रीम भी नहीं लगानी चाहिए. इससे एलर्जी या स्किन में जलन हो सकती है.

नंबर 3- चेहरे पर क्रीम न लगाएं

क्रीम कभी भी चेहरे, खासकर आंख, नाक या मुंह के पास नहीं लगानी चाहिए. अगर बच्चे की स्किन कहीं से कट गई है या रैशेज हैं, तो उस जगह पर भी क्रीम लगाने से बचें.

Advertisement
नंबर 4- बच्चों के हाथों पर क्रीम न लगाएं

बच्चे अक्सर अपने हाथ मुंह में डालते हैं. ऐसे में अगर आपने उनके हाथों पर मच्छर वाली क्रीम लगाई है, तो ये उनके मुंह में जा सकती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है.

नंबर 5- पहले स्किन टेस्ट करें

इन सब से अलग कोई भी क्रीम सीधे पूरी बॉडी पर लगाने की पहले एक छोटी सी जगह पर लगाकर टेस्ट करें. अगर वहां जलन, रैश या खुजली हो, तो तुरंत क्रीम को साफ कर दें.

Advertisement
क्या है बच्चों को मच्छरों से बचाने का सेफ तरीका?

डॉक्टर आनंद बताते हैं, बच्चों को मच्छरों से बचाना जरूरी है, लेकिन इसका तरीका भी सुरक्षित होना चाहिए. बहुत छोटे बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए उन्हें मच्छरदानी में सुलाएं. वहीं, दिन में हल्के और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनाएं. इन सब से अलग बच्चों के आसपास मच्छरों को दूर रखने वाला वातावरण बनाए रखें. जैसे- साफ सफाई का ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें, आदि.  इन सब से अलग किसी भी क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
CCTV में कैद वारदात, Bengaluru में Jewelery Shop को 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूटा | VIRAL VIDEO
Topics mentioned in this article