यह एक आदत आपके दिमाग को कर रही है फ्राई, दिमाग के डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

Brain Damaging Habit: डॉक्टर ने बताया हमारी रोजमर्रा की एक आदत किस तरह हमारे दिमाग को डैमेज करने का काम करती है. आप भी शायद यकीन नहीं कर पाएंगे यह बात जानकर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Which Habit Damages Brain: दिमाग को प्रभावित करती है यह एक आदत.

Brain Damage Causes: दिमाग हमारे शरीर का वो अंग है जिसके बिना जीने की कल्पना करना भी मुश्किल होता है. हमारा हर एक हाव-भाव, हर एक अंग, हर एक आदत दिमाग से शुरू होती है. लेकिन, अगर दिमाग का ही ख्याल ना रखा जाए तो क्या होगा? न्यूरोसर्जन डॉ. शरण श्रीनिवासन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि व्यक्ति की कौनसी आदत (Bad Habit) दिमाग को फ्राई करने का काम कर रही है. आपको शायद जानकर हैरानी हो कि यह काम हम सभी कर रहे हैं और यह हमारे गाने सुनने की आदत से जुड़ी है. यहां जानिए दिमाग के डॉक्टर (Brain Doctor) क्या चेतावनी दे रहे हैं.

फ्रिज में कभी नहीं रखनी चाहिए ये 7 चीजें, शरीर के लिए बन जाती हैं जहर

इस आदत से डैमेज होता है दिमाग | This Habit Damages Brain

डॉक्टर का कहना है इयरबड्स (Earbuds) का इस्तेमाल आपके दिमाग को फ्राई कर रहा है. डाटा में सामने आया है कि इयरबड्स या इयरपॉड्स से निकलने वाली वेव्स उसी फ्रीक्वेंसी की होती हैं जोकि माइक्रोवेव से निकलती है. डॉक्टर बताते हैं कि वे खुद वायर वाले हेडफोन्स (Headphones) का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनका भेजा फ्राई हो जाए.

इयरबड्स का इस्तेमाल सिर्फ फोन पर बात करने के लिए ही नहीं होता है बल्कि इसे गाने सुनने के लिए कानों पर लगाया जाता है. लोग एक या दो नहीं बल्कि कई-कई घंटों तक गाने सुनते हैं. इयरबड्स के इतने लंबे इस्तेमाल से ब्रेन हेल्थ, मेमोरी और सेलुलर फंक्शन पर भी असर पड़ता है.

Advertisement
इयरबड्स के ये भी हैं नुकसान
  • इयरबड्स से तेज आवाज में गाने सुनते रहने से कान के अंदर का हिस्सा खराब हो सकता है. इससे सुनने में दिक्कत आ सकती है या फिर सुनने की शक्ति जा सकती है.
  • नॉइज इंड्यूस्ड हियरिंग लॉस (NIHL) के कारण कानों से हमेशा ही बजिंग की आवाज आती है. यह इयरबड्स के साइड इफेक्ट्स में शामिल है.
  • इयरबड्स के कारण डिजीनेस हो सकती है. इससे चक्कर आने जैसा महसूस हो सकता है.
  • इयर फंक्शन भी खराब हो सकता है. अगर इयरबड्स को ठीक तरह से सफाई करके ना रखा जाए तो इससे इयर इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है.

Featured Video Of The Day
Sajid Rashidi Slapped: कैमरे पर रिकॉर्ड हुई मौलाना की पिटाई! सपा नेता ने लिया डिंपल यादव का बदला?
Topics mentioned in this article