क्या प्रेगनेंसी में सनस्क्रीन नहीं लगानी चाहिए? स्किन की डॉक्टर से जान लें जवाब

Which sunscreen is safe during pregnancy: प्रेगनेंसी में हर चीज का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. वहीं, अक्सर कहा जाता है कि इस समय पर सनस्क्रीन नहीं लगानी चाहिए. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेगनेंसी में सनस्क्रीन लगाएं या नहीं?

Sunscreen in Pregnancy: जब बात स्किनकेयर की आती है, तो सनस्क्रीन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. स्किन एक्सपर्ट्स सनस्क्रीन को आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी बताते हैं. ये आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना लेती है, जिससे सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी रेज स्किन के अंदर तक नहीं पहुंच पाती हैं. इससे न केवल आपको स्किन टैन से छुटकारा मिलता है, बल्कि स्किन कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है. अब, ये बात तो अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन इन तमाम फायदों के बावजूद अक्सर कहा जाता है कि  प्रेगनेंसी में सनस्क्रीन नहीं लगानी चाहिए. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं ऐसा करना कितना सही या गलत है.

बिना फोन देखे खाना नहीं खाता है बच्चा? डॉक्टर से जान लें कैसे छुड़ाएं ये खराब आदत

प्रेगनेंसी में सनस्क्रीन लगाएं या नहीं?

मामले को लेकर फेमस एंटरप्रेन्योर और हेल्थ एक्सपर्ट गुंजन तनेजा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनने पहुंची डर्माटॉलॉजिस्ट निवेदिता दादू ने बताया, 'सनस्क्रीन स्किन के लिए बेहद जरूरी है. हालांकि, कई रिसर्च के नतीजे प्रेगनेंसी में सनस्क्रीन को सेफ नहीं बताते हैं. उल्टा गर्भावस्था में केमिकल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल मां और बच्चे दोनों के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.'

डर्माटॉलॉजिस्ट के मुताबिक,  गर्भावस्था के दौरान केमिकल सनस्क्रीन में मौजूद रसायन ब्लडस्टीम में अवशोषित होकर भ्रूण तक पहुंच सकते हैं और उसके विकास में बाधा बन सकते हैं.

तो क्या है सही तरीका?

डॉक्टर दादू से अलग हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट बताती है, गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है, जिससे चेहरे पर काले धब्बे, झाइयों की समस्या बढ़ सकती है. वहीं, धूप में अधिक समय बिताने से यह स्थिति और बिगड़ सकती है इसलिए, त्वचा को UV किरणों से बचाना भी जरूरी है. 

फिर कैसे रखें स्किन का ख्याल?

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेगनेंसी के दौरान आप मिनरल (फिजिकल) सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे सक्रिय तत्व होते हैं, जो त्वचा की सतह पर एक परत बनाकर UV किरणों से प्रोटेक्ट करते हैं. ये तत्व स्किन में अब्जॉर्ब भी नहीं होते हैं, जिससे बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. डॉक्टर दादू भी प्रेगनेंसी में केवल फिजिकल सनस्क्रीन को सेफ बताती हैं.

किन सनस्क्रीन से बचना चाहिए?

सनस्क्रीन खरीदते समय लेबल को ध्यान से पढ़ें. केमिकल सनस्क्रीन, जिनमें ऑक्सीबेंजोन, एवोबेंजोन, ऑक्टिनॉक्सेट, होमोसालेट आदि हों, इन्हें खरीदने से बचें. इससे अलग फिजिकल सनस्क्रीन लेने के बाद एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह भी जरूर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article