आज Women's Day पर अपने जीवन की हर खास नारी को दीजिए महिला दिवस की बधाई कुछ इस तरह

Women's Day Wishes: अपने जीवन की हर खास और महत्वपूर्ण महिला को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दें खास बधाई. इन संदेशों को पाकर चहक उंठेंगी सभी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Women's Day Wishes In Hindi: महिला दिवस पर इस तरह दें सभी महिलाओं को बधाई. 

International Women's Day 2023: हर साल 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिला दिवस पर महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उपलब्धियों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जाता है. महिला दिवस (Women's Day) महिलाओं के अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. आप भी इस दिन अपने जीवन की महत्वपूर्ण महिलाओं और हर उस नारी को महिला दिवस की शुभकामनाएं (Wishes) दे सकते हैं जिनका होना भर ही आपकी जिंदगी को बेहतर बना देता है. 

Women's Day पर एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं को कौनसे योगासन करने चाहिए जरूर, सेहत रहने लगेगी दुरुस्त 

महिला दिवस के शुभकामना संदेश | Women's Day Wishes 

किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती है.

- बी आर अम्बेडकर

रौनक़ें जितनी यहां हैं औरतों के दम से हैं
- मुनीर नियाज़ी

तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों
सांचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसों
- हबीब जालिब

अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता
वो देखो एक औरत आ रही है
- शकील जमाली

मिट्टी पे नुमूदार हैं पानी के ज़ख़ीरे
इन में कोई औरत से ज़ियादा नहीं गहरा
- सरवत हुसैन

नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में,
पीयूष स्रोत सी बहा करो, जीवन के सुन्दर समतल में. 

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 


आया समय, उठो तुम नारी,
युग निर्माण तुम्हें करना है,
आजादी की खुदी नींव में,
तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है 

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है, पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 


नारी ही शक्ति है नर की नारी ही है शोभा घर की, जो उसे उचित सम्मान मिले घर में खुशियों के फूल खिले.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Women's Day पर अपनी गर्ल गैंग के साथ मनाएं ट्रिप का प्लान, इन 5 हिल स्टेशन की कर सकती हैं सैर 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत