Immunity Booster Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में जरुर खाएं Vitamin C से भरपूर ये फल

Immunity Booster Foods: विटामिन सी का सेवन त्वचा को चमकाने, ठंड से लड़ने और प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Immunity Booster Foods: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में जरुर खाएं Vitamin C से भरपूर ये फल

Immunity Booster Foods: विटामिन सी (Vitamin C) का सेवन त्वचा को चमकाने, ठंड से लड़ने और प्रतिरक्षा (Immunity) को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसलिए ठंड से बचने के लिए विशेष रूप से सर्दियों के महीनों में खाए जाने वाले विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत जरूरी है. सर्दियों के आते ही आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लग जाती है. ऐसे आपके शरीर को ऊर्जा को बढ़ाने और बीमारियों और वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा हासिल करने की आवश्यकता होती है. तो आइए जानते हैं कि सर्दियों के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ कौन से हैं...

सर्दियों में लंग्स को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स

1.संतरा (Orange)

संतरे खट्टे फलों में से है, जो विटामिन सी से भरपूर होता है. एक संतरे में लगभग 128 प्रतिशत विटामिन सी होता है.

Advertisement

2.अमरूद (Gauva)

अमरूद सर्दियों का फल है जो विटामिन सी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. एक अमरूद में 280 प्रतिशत विटामिन सी होता है. अमरूद प्रतिरक्षा (Immunity) को बढ़ावा देने और मधुमेह (Diabetes) को रोकने के लिए बहुत अच्छा है.

Advertisement

Healthy Winter Diet: सर्दी के मौसम में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 6 सुपरहेल्दी फूड्स

Advertisement

3.ब्रोकोली (Broccoli)

मौसमी सब्जी  ब्रोकोली एक अच्छी कार्ब और हाई फाइबर से भरपूर होती है. यह प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और डाइट को कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा आहार है.

Advertisement

4.कीवी (Kiwi)

अपने डेली डाइट में कीवी को शामिल करें, यह मौसमी फल प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है और विटामिन सी से भरपूर होता है.

Boost Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए, इन तीन चीजों से बने जूस का करें सेवन

5.पपीता (Papaya)

प्रतिरक्षा को बढ़ाने के साथ ही यह पाचन में भी सहायता करता है. यह फल विटामिन सी और विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.

यह भी पढ़ें- 

Vitamin-C Rich Foods: विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्सः

Health Tips: हेल्थ और स्कीन के लिए जरूरी है ये 4 विटामिन्स का सेवन

Mosambi Juice Recipe: मोसम्बी जूस में अलग टेस्ट चाहते हैं, तो घर पर ट्राई करें ये आसान रेसिपी

Food For Vitamin C: शरीर में 'विटामिन सी' लेवल को बढ़ाने के लिए डाइट में अभी से शामिल करें ये चीजें!

How Much Vitamin C: हेल्दी रहने और बीमारियों से बचने के लिए कितना विटामिन सी लेना चाहिए

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article