त्वचा आपकी हो गई है बहुत रूखी तो मुल्तानी मिट्टी में ये चीजें मिलाकर लगाएं फेस पर, स्किन में आएगी नमी

Face pack : ऐसे में हम यहां पर आपको मुल्तानी मिट्टी के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी स्किन पर नमी वापस आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह एक्सफोलिएटिंग मास्क एंटीऑक्सीडेंट (exfoliating) से भरपूर पपीते के त्वचा संबंधी लाभों को दर्शाता है.

Skin care tips for dry skin : रूखी, पपड़ीदार और खुरदरी त्वचा (rukhi twacha) आपके आत्मविश्वास (confidence) को प्रभावित कर सकती है और पूरे दिन खुजली या जलन (irritation) पैदा कर सकती है. वैसे तो सर्दियों में रूखी त्वचा की परेशानी होती है लेकिन ये दिक्कत गर्मियों के दौरान भी हो सकती है. ऐसे में आपको एक प्रभावी स्किनकेयर (skin care tips) की जरूरत होती है, जो सुनिश्चित करे कि आपकी त्वचा कोमल और हाइड्रेटेड रहे, चाहे कोई भी मौसम हो.

अपने न्यू बॉर्न बेबी को रोज कराएं ये 3 एक्सरसाइज, आपका लाडला/लाडली रहेंगे हेल्दी और हैप्पी

ऐसे में यहां पर आपको मुल्तानी मिट्टी के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी स्किन पर नमी वापस आ जाएगी. हम आपको मुल्तानी मिट्टी में ऐसी चीजों को मिलाकर लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी स्किन का निखार वापस आ सकता है.

कूलिंग फेस मास्क 

यह सरल फेस मास्क मॉइस्चराइजर, ब्राइटनिंग और क्लींजिंग है.

सामग्री:
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
  • 2 चम्मच नारियल पानी
  • 2 चम्मच अपनी पसंद का हाई फैट दूध
बनाने की विधि:

पाउडर और लिक्विड को एक साथ मिलाएं.
पेस्ट को साफ, सूखी त्वचा पर फैलाएं.
10 मिनट तक लगा रहने दें.
गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं.

एक्सफोलिएटिंग पपीता मास्क 

यह एक्सफोलिएटिंग मास्क एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीते के त्वचा संबंधी लाभों को दर्शाता है.

सामग्री:
  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच पपीते का गूदा
बनाने की विधि:

सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें.
साफ, सूखे चेहरे पर लगाएं.
पूरी तरह सूखने दें.
गुनगुने पानी से धो लें और थपथपाकर सुखाएं.

मॉइस्चराइजिंग मास्क

सामग्री:

  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने की विधि

इन सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं.
अब साफ और सूखे चेहरे पर लगाएं
10 मिनट के लिए छोड़ दें.
गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal ने माना AAP के 3 पुराने वादे नहीं हुए पूरे, BJP ने कसा तंज
Topics mentioned in this article