भूने हुए जीरे को काले नमक के साथ खाना शुरू करते हैं, तो मिलेंगे अनगिनत फायदे

जीरे में विटामिन-ए, विटामिन-सी, कॉपर, मैंगनीज एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. वहीं,काले नमक में सल्फाइड, मैग्नीशियम, सोडियम क्लोराइड, सल्फेट, आयरन और कैल्शियम शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगर आप इन दोनों को मिक्स करके खाते हैं, तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है.

Jeera aur kala namak khane ke fayde : किचन में रखा हुआ छोटा सा मसाला जीरा, न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि आपकी सेहत को अनगिनत फायदे भी पहुंचाता है. आज इस लेख में हम आपको भूने जीरे को काले नमक के साथ खाने से कितने फायदे हो सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों के पोषक तत्वों के बारे में बताते हैं, जीरे में विटामिन-ए, विटामिन-सी, कॉपर, मैंगनीज एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. वहीं, काले नमक में सल्फाइड, मैग्नीशियम, सोडियम क्लोराइड, सल्फेट, आयरन और कैल्शियम शामिल हैं. 

आटा गूंथते समय बस 1 चम्मच मिला लें ये सफेद चीज, 1 महीने में कम हो सकता है 5 किलो वजन

ऐसे में इन दोनों के मिक्सचर का सेवन करने से आपके शरीर पर जादू की तरह काम कर सकता है. 

जीरे और काला नमक के फायदे

वजन कंट्रोल करे कंट्रोल

अगर आप इन दोनों को मिक्स करके खाते हैं, तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है. वहीं,  काले नमक में कई तरह की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो कि शरीर में मौजूद बैड बैक्टीरिया और फ्री रेडिकल्स को रोकने का काम करती हैं. 

Advertisement
पाचन रखे दुरुस्त

काला नमक पाचन क्रिया को सुधरता है और शरीर के सेल्स को भरपूर पोषण पहुंचाता है. आप जीरा और काला नमक साथ में खाते हैं तो फिर आपके कब्ज की भी समस्या दूर होती है. इससे पेट से जुड़ी अन्य दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है.

Advertisement
मांसपेशियां और हड्डियां रखे मजबूत

काला नमक और जीरा का मिश्रण आपकी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती पहुंचाता है. इसके अलावा किसी का ब्लड बहुत ज्यादा गाढ़ा है, तो फिर इसका सेवन खून पतला करता है. 

Advertisement
नींद भी होती है अच्छी

दरअसल, इसमें  कॉर्टिसोल और एड्रेनलाईन स्ट्रेस हार्मोन को भी कम किया जा सकता है. इसके नियमित सेवन से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
BJP Leader Dilip Ghosh 61 की उम्र में कर रहे हैं शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन Rinku ? | Wedding
Topics mentioned in this article