Celebrity News: बॉलीवुड में अपने कमाल के डांस और फिटनेस के लिए अलग ही पहचान रखने वाले अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में डिप्रेशन के कगार पर होने का जिक्र किया. रितिक ने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के साथ पोडकास्ट के लिए हो रही बातचीत में कहा कि वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार होने वाले थे. फिल्म 'वॉर' की तैयारी करते समय यह हुआ था. रितिक कहते हैं, 3 से 4 महीनों के लिए मैं ट्रेनिंग नहीं कर सकता था, मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. मैं डिप्रेशन के कगार पर था. मुझे एकदम खोया हुआ महसूस हो रहा था और मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने की जरूरत थी."
रितिक के डिप्रेशन को लेकर बातचीत करने पर मन में सवाल कौंधता है आखिर सबकुछ होते हुए भी सेलेब्रिटीज (Celebrities) डिप्रेशन का शिकार कैसे हो जाते हैं या उसके कगार पर कैसे आते हैं. इन सवालों के जवाब पाने के लिए एनडीटीवी ने बात की फोर्टिस अस्पताल की डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियोरल साइंसेस की कंसल्टेंट साइकाइट्रिस्ट शंभवी जैमान से. शंभावी बताती हैं, "डिप्रेशन कई कारणों से हो सकता है. इसमें अंदरूनी और बाहरी दोनों कारण हो सकते हैं. बाहरी कारणों में किसी तरह का तनाव, जैसे आस-पास के वातावरण से जुड़ा कुछ हो सकता है. वहीं, अंदरूनी कारणों में न्यूरोट्रांस्मिटर्स का इंबैलेंस होता है जोकि किसी के साथ भी हो सकता है."
सेलेब्रिटीज में डिप्रेशन बढ़ने को लेकर शंभवी कहती हैं, "चाहे हम उन्हें सेलेब्रिटीज की तरह देखें लेकिन हैं तो वे इंसान ही. वे भी किसी भी तरह के मेंटल हेल्थ डिसोर्डर या फिजिकल हेल्थ डिसोर्डर के शिकार हो सकते हैं. सेलेब्रिटीज की जिंदगी को हम चाहे बाहर से कैसे भी देखते हों जरूरी नहीं निजी तौर पर भी वह वैसी ही हो. उन्हें कई तरह के प्रेशर से, कोंपिटिशन से और अपने काम को लेकर कंसिस्टेंसी मेंटेन करने जैसी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है. इन सबसे गुजरना तनाव (Stress) से भरा हुआ होता है जोकि डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है."
कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हैं जो डिप्रेशन से गुजर चुके हैं. साल 2015 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस बात का खुलासा किया था कि वे डिप्रेशन का शिकार हुई थीं और उन्होंने इससे बाहर निकलने के लिए लंबे समय तक थेरेपी ली थी.
करण जौहर भी उन सेलेब्स की गिनती में आते हैं जिन्हें डिप्रेशन और एंजाइटी (Anxiety) से गुजरना पड़ा था. एक इंटरव्यू में करण ने इसकी चर्चा की थी.
इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक समय था जब वे डिप्रेशन से गुजर रही थीं और उन्हें सुसाइडल थोट्स आने लगे थे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.