चेहरे की झुर्रियों को कम करने में असरदार है इस फल का रस, जान लीजिए नाम और लगाने का तरीका 

Wrinkles Home Remedies: उम्र का असर चेहरे पर दिखना शुरू हो जाता है. ऐसे में जिस फल की यहां बात की जा रही है उससे चेहरे की झुर्रियां कम होने में अच्छा असर नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Fruit Juice For Wrinkles: झुर्रियों को दूर कर सकता है इस फल का रस.

Anti Aging Skin Care: त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों में से एक है झुर्रियां. उम्र बढ़ती है तो चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस भी बढ़ने लगते हैं. उम्र तो कम नहीं की जा सकती लेकिन स्किन का ख्याल रखकर झुर्रियों को कम करने की कोशिश की जा सकती है. यहां झुर्रियों (Wrinkles) के लिए जिस फल का जिक्र किया जा रहा है उसका चेहरे पर कमाल का असर दिखता है. यह फल है तरबूज. गर्मियों में तरबूज सेहत को दुरुस्त रखता है और इसे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है. तरबूज (Watermelon) एंटी-ऑक्सीडेंट्स से तो भरपूर होता ही है साथ ही इससे स्किन को और भी कई फायदे मिलते हैं. 

जानिए कितने दिन तक करना चाहिए टूथब्रश का इस्तेमाल, दांतों को रखना है अच्छा तो Toothbrush लें ऐसा

झुर्रियां दूर करने के लिए तरबूज का रस | Watermelon Juice To Reduce Wrinkles 

तरबूज लाइकोपीन से भरपूर होता है जोकि एक पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट है और नेचुरल स्किन केयर की तरह काम करता है. यह स्किन सेल्स को सूरज से होने वाले नुकसान से बचाए रखता है और समय से पहले एजिंग नजर आने की दिक्कत को दूर करता है. लाइकोपीन से स्किन को सूरज की किरणों से विटामिन डी तो मिलता है लेकिन स्किन सूरज से क्षतिग्रस्त नहीं होती है. 

झुर्रियों पर भी इसी चलते तरबूज के रस (Watermelon Juice) के फायदे देखने को मिलते हैं. इससे अलग तरबूज में स्किन को फायदा देने वाले विटामिन भी पाए जाते हैं. अगर आप तरबूज खाते हैं तो इसके विटामिन बी और विटामिन सी के गुण त्वचा को अंदरूनी रूप से स्वस्थ्य रखते हैं. स्किन पर बाहर से भी तरबूज को लगा सकते हैं. इससे झुर्रियां कम होने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement
कैसे लगाएं तरबूज का रस 

तरबूज को काटते ही इसका रस बहने लगता है. इस रस को उंगलियों में लें और चेहरे पर मल लें. तरबूज को हाथ से मसलकर इसके रस को कटोरी में निकालें. इसमें अब रूई डुबाकर चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. तरबूज का रस लगाने का एक और तरीका है. इसके लिए तरबूज को मिक्सर में पीसें और बर्फ जमाने वाली ट्रे में इसे डालें और बर्फ जमा लें. अब इन आइस क्यूब्स को चेहरे पर मलें. इससे एंटी-एजिंग गुणों के साथ-साथ त्वचा को ताजगी भी मिलती है. अगर पफी आइज की दिक्कत है तो वो भी दूर हो जाएगी. 

Advertisement
तरबूज के स्किन पर फायदे 
  • तरबूज को पीसकर चेहरे पर लगाने से स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं. इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स दूर होती हैं. 
  • चेहरे को नमी मिलती है और रूखापन दूर होता है.
  • स्किन मुलायम और कोमल बनती है. 
  • स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा मिलता है. 
  • सनबर्न(Sunburn) दूर होता है और धूप से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

पामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सलमान खान, आमिर खान और अन्य सितारे

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article