50 तुलसी के पत्तों को कूटकर तैयार करें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का बताया नुस्खा, चेहरे से दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन और डलनेस होगी दूर 

Tulsi For Face: अगर आप भी चेहरे पर चमक पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि स्किन पर बेदाग निखार नजर आए तो आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के बताए इस एक नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. तुलसी का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा की कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Use Tulsi For Skin Pigmentation: चेहरे को तुलसी से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

Skin Care: भारतीय घरों में अक्सर ही तुलसी का पौधा लगाया जाता है. तुलसी की यूं तो विशेष धार्मिक मान्यता होती है लेकिन सेहत और स्किन को भी इससे कुछ कम फायदे नहीं मिलते हैं. तुलसी का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो इसके गुण त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. इन हरी पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. साथ ही, तुलसी (Tulsi) को चेहरे पर लगाने से स्किन की इरिटेशन दूर होने में असर दिखता है, त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा पर नमी भी बनी रहती है. ऐसे में तुलसी के फायदे और इसे चेहरे पर लगाने के बारे में बता रहे हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट नैचुरोपैथ डॉ. मनोज दास. आइए जानते हैं तुलसी को चेहरे पर किस तरह लगाया जा सकता है. 

खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देंगी ये 9 सिंपल आदतें, स्किन डॉक्टर के बताए हैक्स से आप भी दिखेंगी बेस्ट 

चेहरे पर कैसे लगाते हैं तुलसी | How To Apply Tulsi On Face 

एक्सपर्ट का कहना है कि चेहरे पर तुलसी लगाने के लिए इसका पेस्ट बनाया जा सकता है. तुलसी की लगभग 50 पत्तियां (Tulsi Leaves) लेकर कूट लें. तुलसी कूटने के बाद पेस्ट तैयार हो जाएगा. इस पेस्ट में 3 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच गुलाबजल के साथ मिलाकर 2 दिनों के लिए अलग रखकर छोड़ देना है. 2 दिनों बाद आप देख सकेंगे कि एलोवेरा और गुलाबजल (Rose Water) में तुलसी के गुण आ गए हैं. 

अब बारीक मलमल में इस पेस्ट को डालकर छान लें. इससे तुलसी छनकर निकल जाएगी और साफ पेस्ट कटोरी में निकल आएगा. इस जैल को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस जैल को रोज रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर लगाकर 15 मिनट मसाज कर सकते हैं. इस पेस्ट को लगाने पर चेहरे की फाइन लाइंस कम होंगी, सन डैमेज कम होगा, झाइयां हल्की होने में असर दिखेगा, चेहरे पर चमक आएगी, आई बैग्स कम होंगे और स्किन की डलनेस भी दूर हो जाएगी. 

एक्सपर्ट का कहना है कि पहले दिन से ही इस पेस्ट का असर आपको नजर आने लगेगा. बिना पैसे खर्च किए इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. तुलसी के इस्तेमाल से आपको महंगे प्रोडक्ट्स से भी बेहतर असर दिख सकता है. एक्सपर्ट के बताए तरीके के अलावा भी तुलसी को कई तरह से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी से टोनर भी बना सकते हैं और तुलसी के पाउडर (Tulsi Powder) को भी चेहरे पर दही या शहद में मिलाकर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News | Delhi-NCR Rain | Rajasthan Rain |JK Flood | PM Modi | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article