महंगी-महंगी क्रीम की छुट्टी कर देगा किचन में रखा छोटा सा चीनी का दाना, बस लगाकर देख लीजिए इस तरह

Sugar For Face: चेहरे पर चीनी लगाने का सही तरीका जान लीजिए यहां. चीनी के नुस्खे त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाते हैं और चेहरा निखार देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sugar Scrub: चेहरे को निखार देगी चीनी, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका.

Skin Care: बेदाग-निखरी हुई ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी पार्लर के चक्कर लगाती हैं और जो भी नया फेशियल या स्किन केयर ट्रीटमेंट मार्केट में आता है उसे ट्राई करते हैं? लेकिन, कई बार यह ट्रीटमेंट आपकी स्किन को हेल्दी बनाने की जगह स्किन को और नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप चीनी (Sugar) का इस्तेमाल करके घर पर ही निखरी त्वचा (Glowing Skin) पा सकती हैं. चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है और स्किन प्रॉब्लम से भी बचाती है. यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से लगाई जा सकती है चीनी और त्वचा बनाई जा सकती है बेदाग. 

अनार के छिलके से भी बन सकती है हेयर डाई, सफेद बालों को मिलेगा गहरा काला रंग 

चेहरे पर चीनी लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Sugar On Face

सफेद चीनी भले ही सेहत के लिए हानिकारक हो लेकिन यह स्किन के लिए काफी कारगर मानी जाती है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करती है जिसकी मदद से डेड स्किन सेल्स रिमूव होती है. इतना ही नहीं चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार भी बनती है. आप कई तरह से चीनी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं.

चेहरे पर चीनी का इस्तेमाल कैसे करें (How To Use Sugar On Face)

डेड स्किन हटाने के लिए: चीनी एक नेचुरल स्क्रब (Sugar Scrub) की तरह काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है. इसके लिए आप चीनी में थोड़ा सा शहद डालकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

Advertisement

चीनी और गुलाब जल पैक: चीनी से आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक भी बना सकते हैं. दरदरी पिसी चीनी में आधा चम्मच रोज वॉटर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 5 से 10 मिनट सूखने दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करके इसे धो लें.

Advertisement

स्किन को मॉइस्चराइज करें: चीनी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को मॉइश्चर देते हैं और उसे ड्राई होने से बचाते हैं.

Advertisement

चेहरे की झाइयों को कम करें: रेगुलर रूप से चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन टाइट होती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां नजर नहीं आती हैं.

Advertisement

पोर्स की क्लीनिंग करें: चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन के अंदर जमा गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को हटाया जा सकता है. इससे चेहरे के रोम छिद्र साफ होते हैं और स्किन पर पिंपल्स नहीं आते हैं.

ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाएं: चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल नाक और ठुड्डी पर जमा ब्लैकहेड्स (Blackheads) वाइटहेड्स को हटाने के लिए आप कर सकते हैं. एक बार के इस्तेमाल में ही ब्लैक एंड वाइटहेड्स पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.

चीनी का स्क्रब लगाते समय बरते सावधानी

चीनी का स्क्रब आप हफ्ते में केवल एक से दो बार लगाएं. बहुत ज्यादा रगड़ने से बचें वरना स्किन इरिटेट हो सकती है और रेडनेस और रैशेज हो सकते हैं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!
Topics mentioned in this article