कच्चे आलू का इस तरह कर लिया इस्तेमाल तो चेहरे से दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, तेजी से दिखता है असर

Raw Potato For Skin: आलू को स्किन केयर में अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है. जानिए चेहरे पर बेदाग निखार पाने के लिए कैसे लगाया जा सकता है आलू. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Potato Juice For Face: चेहरे पर चमक ला देता है आलू का रस. 
istock

Skin Care: सब्जी में आलू का वही स्थान है जो फलों में आम का है. आलू को कई तरह से खानपान में शामिल किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं आलू का इस्तेमाल स्किन केयर में भी हो सकता है. असल में आलू (Potato) एक नहीं बल्कि कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है. आलू के इस्तेमाल से स्किन को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं जिससे दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के पड़ते हैं, यह चेहरे को निखार देता है और इसके इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर बेहतर होने में भी मदद मिलती है. जानिए किन-किन तरीकों से आलू को चेहरे पर लगा सकते हैं. 

नाश्ते में रोजाना नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, पेट हो सकता है खराब और तेजी से बढ़ता है मोटापा 

स्किन केयर में आलू को कैसे करें इस्तेमाल | How To Use Potato In Skin Care 

आलू के इस्तेमाल से स्किन को एजेलिक एसिड और क्योकाइन जैसे तत्व मिलते हैं जो पिंपल्स निकलने से रोकते हैं. आलू झाइयों (Pigmentation)और दाग-धब्बों को कम करने में असरदार है. यह नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और त्वचा को नमी देता है. इससे स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं और स्किन डैमेज होने से बचती है. डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स हटाने में भी आलू का असर नजर आता है. 

बेसन में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर कि खिल उठे त्वचा, जानिए बेसन से 5 कमाल के फेस पैक्स बनाना 

आलू का रस 

चेहरे पर जस का तस आलू का रस (Potato Juice) लगाया जा सकता है. इसके लिए आलू को घिसकर इसके रस को कटोरी में निकालें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं. आलू के रस में खीरे का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसे खासतौर से आंखों के नीचे लगा सकते हैं. 

आलू और दही 

दमकती त्वचा के लिए आलू और दही को मिलाकर फेस पैक (Face Pack) तैयार किया जा सकता है. आधे आलू को घिसकर 2 चम्मच दही में मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरा साफ नजर आने लगेगा. हफ्ते में 2 बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है. 

Advertisement
आलू और शहद 

इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक आलू को घिसकर इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच ही शहद मिला लें. पेस्ट तैयार करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. इस फेस मास्क से चेहरे को एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बीटा कैरोटीन मिलते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?
Topics mentioned in this article