आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को दूर कर देगी यह एक सब्जी, रस में रूई डुबोकर लगाएं डार्क सर्कल्स पर

Dark Circles Removal: ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जिनके इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स कम होने में मदद मिलती है. यहां ऐसी ही एक सब्जी का जिक्र किया जा रहा है जो आंखों के नीचे पड़े गहरे धब्बों से छुटकारा दिलाने में असरदार है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स इस तरह होने लगेंगे हल्के. 
istock

Dark Circles: बहुत सी महिलाएं और पुरुष आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से परेशान रहते हैं. इन डार्क सर्कल्स के कारण आंखें काली नजर आने लगती हैं और चेहरे की खूबसूरती कम होती है सो अलग. डार्क सर्कल्स दिखने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नींद की कमी, आंखों के आस-पास की स्किन का जरूरत से ज्यादा पतला होना, आंखों को बार-बार मसलते रहना, पोषण की कमी, पानी की कमी या खानपान में जंक फूड का ज्यादा होना भी आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ने की वजह हो सकता है. अगर आप भी इन डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आलू (Potato) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू ऐसी सब्जी है जिसका रस पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) और टैनिंग दूर करने में कमाल का दिखाता है. जानिए किस तरह इसका इस्तेमाल करें और कौन-कौनसे नुस्खे हैं जो डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिला सकते हैं. 

अभी से ही रूखी-सूखी होकर मुर्झा गई है त्वचा, तो ये 5 आसान से घरेलू नुस्खे स्किन को बना देंगे खिला-खिला 

डार्क सर्कल्स दूर करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Dark Circles 

लगाएं आलू का रस 

एक कटोरी में आलू को घिसकर निकालें. अब इसे हाथों में लेकर निचोड़ें और रस को अलग कर लें. आलू के रस में रूई डुबोकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15 मिनट इस रस को लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. आलू के रस में शहद मिलाकर भी आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. इससे त्वचा को नमी भी मिलती है. 

सोने से पहले रात में पीने लगेंगे यह पीला पानी, तो शरीर से निकलने लगेगा गंदा यूरिक एसिड

टमाटर का रस आता है काम 

डार्क सर्कल्स को दूर करने में टमाटर का असर भी देखने को मिलता है. इस्तेमाल के लिए टमाटर को पीसकर उसमें नींबू के रस की 2-3 बूंदे मिला लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर रखें और 10 मिनट बाद धोकर साफ कर लें. नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं. 

कॉफी दिखाती है असर 

एक चम्मच कॉफी नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. ध्यान रहे कि आप कॉफी को छुड़ाते हुए आंखों को मलें या रगड़ें नहीं. 

नारियल का तेल 

फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का तेल ड्राइनेस की वजह से नजर आने वाले काले धब्बों को दूर करने में असर दिखाता है. नारियल के तेल को उंगलियों या रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगा लें. इसे 2-3 घंटे लगाए रखने के बाद धो सकते हैं. आंखों के नीचे रातभर भी नारियल का तेल लगाकर रखा जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article