महंगी क्रीम भी है इस नुस्खे के आगे फेल, बस पपीते के टुकड़े में मिलाकर लगा लें यह चीज, चमक जाएगी त्वचा

Papaya Face Pack: अगर आप डल और ड्राई स्किन से परेशान हैं तो यहां बताया फेस पैक आपके चेहरे को निखारने में कमाल का असर दिखाएगा. यहां जानिए पपीते को चेहरे पर लगाने का बेस्ट तरीका क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को निखार देगा पपीते का यह नुस्खा.

Skin Care: स्किन केयर में अलग-अलग तरह के घरेलू नुस्खे तैयार किए ही जाते हैं. कभी रसोई का आटा बेसन तो कभी फल और सब्जियों को चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहां भी ऐसे ही एक फल का जिक्र किया जा रहा है जिसे चेहरे पर लगाया जाए तो डेड स्किन सेल्स हटती हैं, स्किन मुलायम होती है और चेहरा ग्लो करता है सो अलग. यह फल है पपीता. अब चेहरे पर पपीता (Papaya) लगाना है यह तो पता है लेकिन पपीता किस तरह लगाना फायदेमंद होता है यह भी जानना जरूरी है. यहां जानिए पपीते का असरदार फेस पैक (Papaya Face Pack) कैसे बनाया जाता है.

स्किन केयर की ये 5 गलतियां समय से पहले बना देती हैं बूढ़ा, लटकने लगती है स्किन

पपीते का फेस पैक कैसे बनाएं | How To Make Papaya Face Pack

पपीता और दही

आधा कप मैश किया हुआ पपीता लेकर उसमें 2 चम्मच दही मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और फिर धोकर हटा लें. चेहरे को ठंडक मिलती है और स्किन निखरी हुई दिखती है.

पपीता और शहद

चेहरे पर पपीता और शहद का फेस पैक लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए आधा कप मैश किया हुआ पपीता लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. इससे स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है, स्किन की डलनेस दूर होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

पपीता और हल्दी

एक कप पिसे पपीते में आधा चम्मच हल्दी (Turmeric) मिला लें. चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. चेहरे पर इस फेस पैक को लगाने पर स्किन को एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं. यह स्किन को इवन टोन भी बनाता है.

त्वचा को कौनसे गुण देता है पपीता
  • पपीता एक्सफोलिएटिंग गुण से भरपूर होता है और चेहरे पर नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है.
  • अगर चेहरे पर पपीता लगाया जाए तो स्किन को नमी मिलती है और स्किन सॉफ्ट बनती है.
  • इस फेस पैक से चेहरे को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस हटती हैं.
  • पिग्मेटेंशन यानी झाइयां दूर करने के लिए भी इस फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है.
  • पपीता के फेस पैक से स्किन की इरिटेशन भी दूर होती है.

Featured Video Of The Day
Jaipur-Ajmer Highway Blast: जयपुर में कैसे हुआ हादसा इतना बड़ा हादसा, चश्मदीद की जुबानी
Topics mentioned in this article