Hair Care: खाने में शहद बेहद स्वादिष्ट होता है और इसे स्किन केयर का हिस्सा भी अक्सर बनाया ही जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं शहद को बालों पर भी लगाया जा सकता है. असल में शहद (Honey) बालों को बढ़ाने से लेकर बालों का झड़ना-टूटना रोकने और उन्हें मुलायम बनाने में भी असरदार साबित होता है. शहद एक अच्छा मॉइश्चराइजर है जो बालों को नमी देता है और मुरझाए बालों में भी चमक ला देता है. यहां शहद के ऐसे ही कुछ नुस्खे दिए जा रहे हैं जो बालों को सिल्की (Silky Hair) और शाइनी बना देंगे.
ढीली त्वचा में भी आ जाएगी कसावट अगर चावल को इन तरीकों से लगाने लगेंगी चेहरे पर
सिल्की और शाइनी बालों के लिए शहद | Honey For Silky And Shiny Hair
शहद और दूधशहद में दूध मिलाकर लगाने से बालों पर कमाल का असर देखने को मिलता है. दूध (Milk) में प्रोटीन, अमीनो एसिड्स, विटामिन और जिंक भी पाए जाते हैं. शहद के साथ दूध का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप दूध में 2 चम्मच भरकर शहद मिला लीजिए. इसे बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें. इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस यानी रूखापन भी दूर होता है.
आधा कप नारियल के तेल में आधा कप शहद मिलाएं. इस तैयार मास्क को बालों पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. यह मास्क बालो को प्रोटेक्ट करता है और डैमेज से बचाता है. अगर आपके बाल टूटने लगे हैं और बेजान नजर आते हैं तो इस हेयर मास्क (Hair Mask) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
शहद और अंडाबालों को चमक ही नहीं बल्कि पोषण देने के लिए भी इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं. अंडे और शहद का हेयर पैक बनाने के लिए 2 पूरे अंडे कटोरी में फोड़ें और उसमें एक कप शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपके बालों की खूबसूरती देखने लायक होगी.
एक कप दही (Curd) और आधा कप शहद बालों की कायापलट कर सकता है. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट ही लगाए रखने पर असर दिखने लगेगा. यह बालों को जड़ों से पोषण देता है, स्कैल्प की सफाई करता है और इस हेयर मास्क से बाल चमकदार भी बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.