लगातार टूटते बालों को इस तरह रोक सकती हैं आप, इस मसाले के तेल को घर पर बनाकर देख लीजिए असर 

Hair Fall Home Remedies: अगर आप भी लगातार झड़ते बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए घर के किस मसाले को बालों पर लगाया जा सकात है. इस मसाले से बना तेल हेयर ग्रोथ में असरदार साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Control Hair Fall: इस तरह दूर होगी बालों के झड़ने की दिक्कत. 

Hair Care: बालों का झड़ना एक ऐसी दिक्कत से जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. महिलाएं खासतौर से गिरते बालों के कारण तनाव लेने लगती हैं. बाल झड़ते (Hair Fall) हैं तो जल्दी बढ़ने का या लंबे होने का नाम नहीं लेते. ऐसे में चोटी पतली होना शुरू हो जाती है और कोई हेयरस्टाइल बनाना मुश्किल होने लगता है. कोशिश की जाती है कि घर पर ही किसी ना किसी नुस्खे को आजमाकर बालों का झड़ना कम किया जा सके. यहां भी एक ऐसे ही मसाले का जिक्र किया जा रहा है जिससे बना तेल बालों को जड़ों से मजबूती देकर लंबा बनाने में मदद करता है. इस तेल को घर पर बनाना आसान भी है और यह बालों पर बेहद असरदार भी साबित होता है. यहां जानिए इस तेल (Hair Oil) को बनाने के सही तरीके के बारे में. 

एक्सपर्ट ने बताया क्यों बच्चे को फोन के सामने नहीं खिलाना चाहिए खाना, इतना बुरा हो सकता है प्रभाव 

बालों को बढ़ाने के लिए मेथी का तेल | Fenugreek Seeds Oil For Hair Growth 

मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) आयरन और प्रोटीन से भरपूर होते हैं. ये दोनों ही तत्व बालों को बढ़ाने में फायदेमंद होते हैं. इन पीले दानों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और साथ ही इनमें एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं. मेथी के दानों में निकोटिनिक एसिड भी होता है जो स्कैल्प से डैंड्रफ को हटाता है और जमे हुए बिल्ड अप को कम करता है. मेथी के दाने पतले बालों को मोटा बनाने में भी मदद करते हैं. 

बालों पर मेथी के दानों का तेल बनाकर लगाने के लिए सबसे पहले मेथी के दानों को कूटकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को खुरदुरा रखें और बहुत ज्यादा ना पीसें. इसके बाद इनमें थोड़ा नारियल का तेल (Coconut Oil) डालें और गर्म करें. नारियल का तेल पाउडर से ज्यादा रखें जिससे पेस्ट ना बने बल्कि कंसिस्टेंसी पतली ही रहे. इसके बाद एक से हफ्ते के लिए इस तेल को जस का तस ही छोड़ दें और रोजाना इसपर धूप लगाएं. 

Advertisement

एक हफ्ते बाद मेथी का तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. जब भी इस तेल को बालों पर लगाएं तो हल्का गर्म कर लें. इसे सिर पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और फिर पूरे बालों में लगाकर एक घंटा रखें. अब सिर धोकर साफ कर लें. बालों को बढ़ाने में इस तेल का कमाल का असर दिखता है. 

Advertisement
Dilip Kumar की 66 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था Shahrukh Khan ने
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में
Topics mentioned in this article