झुर्रियों को कम करता है इस सूखे मेवे का तेल, लगाने का तरीका भी है बेहद आसान 

Wrinkles Home Remedies: स्किन केयर में यूं तो अलग-अलग तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, चेहरे से झुर्रियां हटाने में यह एक तेल बेहतरीन साबित होता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Oil For Wrinkle Free Skin: झु्र्रियों को दूर कर देता है इस तेल का इस्तेमाल. 

Wrinkle Free Skin: स्किन से जुड़ी अलग-अलग दिक्कतों में से एक है झुर्रियों की दिक्कत. उम्र बढ़ती है तो चेहरे पर झुर्रियां निकलती ही हैं. लेकिन, त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने, खानपान की बुरी आदतों और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का लगातार इस्तेमाल भी झुर्रियों और फाइन लाइंस (Fine Lines) की वजह बन सकता है. वहीं, धूप की हानिकारक किरणें भी झुर्रियों की वजह हो सकती है. अगर आपको इनमें से किसी कारण से चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखकर इन झुर्रियों को दूर करने की और दूर रखने की कोशिश की जा सकती है. झुर्रियां हटाने में बादाम का तेल (Almond Oil) असरदार हो सकता है. स्वीट आल्मंड ऑयल स्किन केयर में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए झुर्रियां हल्की करने के लिए बादाम के तेल को चेहरे पर कैसे लगाएं. 

इस तरह कर लिया एलोवेरा का सेवन तो घटने लगेगा वजन, वेट लॉस डाइट में ऐसे शामिल करें Aloe Vera 

झुर्रियां हटाने के लिए बादाम का तेल | Almond Oil For Reducing Wrinkles 

बादाम के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स के साथ ही जिंक की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये तत्व स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देते हैं, त्वचा को पर्याप्त नमी देते हैं, स्किन के बैरियर को प्रोटेक्ट करते हैं और त्वचा की कसावट बढ़ाने में असरदार हैं. बादाम के तेल को सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो झुर्रियों से छुटकारा भी मिल सकता है. 

कभी लगाकर देखा है मोरिंगा का तेल? बालों को बढ़ाने से लेकर चमकदार बनाने तक में काम आता है Moringa Oil 

चेहरे पर बादाम का तेल लगाने के लिए सबसे पहले त्वचा को अच्छी तरह क्लेंज कर लें. स्किन साफ करने के बाद बादाम के तेल को हथेली पर लेकर उंगलियों से चेहरे पर मलें. तेल को झुर्रियां जिन हिस्सों पर ज्यादा निकलती हैं वहां मलते हुए लगाएं, जैसे आंखों के आसपास, होंठों के आसपास और माथे पर. इसके बाद बादाम का तेल (Badam ka tel) कम से कम चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. आप चाहे तो रातभर भी बादाम के तेल को स्किन पर लगाकर छोड़ सकते हैं. 

डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए भी बादाम के तेल को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस तेल से स्किन की ड्राइनेस भी दूर होती है. जिन लोगों को अपनी त्वचा खिंची-खिंची महसूस होती है उन्हें खासतौर से बादाम का तेल चेहरे पर लगाना चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Commission के अल्टीमेटम पर Rahul Gandhi का पलटवार बोले, 'इन्हें पता लग गया की हम समझ गए...'
Topics mentioned in this article