घर की दीवारों पर घूम रही छिपकली मोरपंख से नहीं बल्कि इस तरह भागेगी दुम दबाकर, जानिए यहां

Lizard Home Remedies: छिपकली ने कर दिया है नाक में दम और चाहते हैं छुटकारा पाना, तो अपनाकर देख लीजिए ये तरीके. आस-पास भी नहीं भटकेंगी छिपकलियां. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
How To Get Rid Of Lizards: इस तरह घर से भागेगी छिपकली.  

Lizards Remedies: हर घर में एक ना एक छिपकली तो दिख ही जाती है. यह घर की पालतु जानवर तो नहीं होती लेकिन इसके ठाट बिल्कुल ऐसे ही होते हैं. घर की दीवारों पर तो ठीक है, लेकिन जब छत के ऊपर छिपकली (Lizard) लटकने लगती है तो अच्छे-अच्छों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से इस छिपकली (Chhipkali) को दुम दबाकर घर से भागने पर मजबूर कर देंगे. 

रोजाना झड़ रहे बालों ने छीन लिया है चैन तो ये देसी उपाय आएंगे काम, Hair Fall को कह दीजिए अलविदा

छिपकली भगाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Get Rid Of Lizards 

प्याज और लहसुन आएगा काम 


घर के जिन कोनों पर छिपकली सबसे ज्यादा नजर आती है उनपर प्याज और लहसून (Onion And Garlic) रख दें या लटका दें. इसके अलावा पंखे की सीधी हवा पड़ने वाली जगह पर भी प्याज और लहसुन रखें जिससे पूरे कमरे में इनकी गंध पहुंच जाए. छिपकली प्याज और लहसुन की गंध से भाग जाती है. 

अंडे के छिलके 

छिपकली को अंडे के छिलकों (Eggshells) की बदबू भी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. इस चलते जहां-जहां अंडे के छिलकों की गंध पहुंचेगी वहां-वहां से छिपकली भागने लगेगी. ऐसे में छिपकली के ठिकानों पर अंडे के छिलके रखना फायदेमंद होता है. 

काली मिर्च का स्प्रे 


आप बाजार से भी पेपर स्प्रे (Pepper Spray) खरीद सकते हैं या फिर घर पर काली मिर्च का स्प्रे खुद भी तैयार किया जा सकता है. इस स्प्रे को बनाने के लिए कुछ काली मिर्च के दाने लेकर कूट लें. इन्हें पानी के साथ एक स्प्रे बोतल में भरें और दीवारों पर छिड़क दें. जहां भी छिपकली नजर आए वहां इस स्प्रे को छिड़कने से छिपकली भाग जाएगी और फिर दोबारा नजर नहीं आएगी. 

Photo Credit: iStock

ठंडा पानी 


छिपकलियों को गर्म जगह पसंद होती है. ऐसे में जैसे ही छिपकली दिखे उनपर ठंडा पानी छिड़क दें. इसके अलावा कमरे के AC का तापमान गिरा दें जिससे कमरा ठंडा हो जाए और छिपकली भागने लगे. 

Advertisement

ये टिप्स भी आएंगे काम 

  • घर की खिड़कियों पर जाली लगवाएं जिससे छिपकली घर के अंदर ना आ सके.
  • छिपकली घर में खाने की चीजें ढूंढती है इसलिए बाहर पड़े बेकार और झूठे खाने को फेंक दें और बर्तनों को सिंक में ज्यादा देर गंदा ना पड़ा रहने दें. 
  • लेमनग्रास भी छिपकली को भगाने में असरदार होता है. इसलिए लेमनग्रास को छिपकली के ठिकानों के आसपास रख दें. 
  • जहां पानी लीक कर रहा हो इन जगहों पर छिपकली अपने अंडे देती है. घर में कहीं पानी जमा ना हो इसका ध्यान रखें. 
  • छिपकली के छुपने के ठिकानों पर घरेलू नुस्खे (Home Remedies) आजमाएं. 
     

क्लेंजर की तरह काम करता है लाल टमाटर, चेहरे पर लगाने के ये 4 तरीके जानिए और पा लीजिए निखरी त्वचा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article