पहाड़ों पर घूमने जाएं तो अपने साथ जरूर ले जाएं ये चीजें, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया- स्किन हो सकती है खराब

Skincare Tips: डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, जब आप किसी नई जगह जाते हैं, तो वहां के वातावरण का आपकी स्किन पर सीधा असर पड़ता है. ऐसे में सही स्किन केयर बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहाड़ों पर कैसे होना चाहिए स्किनकेयर?

Skincare Tips: दिसंबर का महीना खत्म होने को है. इसके साथ ही लोगों ने छु्ट्टियां भी प्लान करना शुरू कर दिया है. दरअसल, कई लोग नए साल की शुरुआत में वेकेशन पर जाना पसंद करते हैं. अब, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. वेकेशन पर जाने के लिए लोग नए कपड़ों से लेकर बैग, फुटवियर हर चीज खरीदते हैं और छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखते हैं. हालांकि, इस दौरान वे अपनी स्किन पर ध्यान देना भूल जाते हैं. इसी कड़ी में डर्मेटोलॉजिस्ट सुरभी बलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताती हैं, जब आप किसी नई जगह जाते हैं, तो वहां के वातावरण का आपकी स्किन पर सीधा असर पड़ता है. ऐसे में सही स्किन केयर बेहद जरूरी है. इसके साथ ही डर्मेटोलॉजिस्ट ने अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग स्किनकेयर बताया है.  आइए जानते हैं इस बारे में- 

चेहरे पर शेव करने से पहले इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान, डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा- नहीं तो हो सकते हैं रैशेज और पिंपल्स

पहाड़ों पर कैसे होना चाहिए स्किनकेयर?

डर्मेटोलॉजिस्ट कहती हैं, पहाड़ों पर ठंडी हवा और कम नमी होती है, जो स्किन की नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे आपकी स्किन बहुत ड्राई, खुजली वाली और लाल हो सकती है. इसलिए पहाड़ों की ट्रिप पर जाते समय कुछ खास स्किनकेयर प्रोडक्ट्स जरूर साथ ले जाएं. जैसे-

  • एक थिक और अच्छा सेरामाइड मॉइश्चराइजर
  • हाइड्रेटिंग फेस वॉश
  • स्क्वालेन या हायल्यूरोनिक एसिड सीरम
  • SPF 50 सनस्क्रीन और 
  • SPF वाला लिप बाम
बीच ट्रिप पर कैसा होना चाहिए स्किनकेयर?

समुद्र किनारे घूमते समय धूप और पसीना स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बीच ट्रिप पर अपने साथ

  • वाटर रेसिस्टेंट SPF 50 सनस्क्रीन (हर 2–3 घंटे में दोबारा लगाएं)
  • विटामिन C सीरम (सुबह के समय)
  • जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर 
  • बॉडी के लिए सनस्क्रीन स्प्रे और
  • एलोवेरा या पैंथेनॉल वाला आफ्टर सन जेल जरूर लेकर जाएं.
सिटी ट्रिप पर कैसा होना चाहिए स्किनकेयर?

शहरों में घूमते समय प्रदूषण स्किन को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में अगर आप किसी सिटी में समय बिताने जा रहे हैं, तो अपने साथ 

  • एंटीऑक्सिडेंट सीरम
  • SPF 50 सनस्क्रीन
  • माइसेलर वॉटर और 
  • स्किन बैरियर रिपेयर मॉइश्चराइजर जरूर लेकर जाएं.
डेजर्ट ट्रिप पर कैसा होना चाहिए स्किनकेयर?

इन सब से अलग रेगिस्तान में भी स्किन बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है. ऐसे में डेजर्ट ट्रिप पर अपने साथ 

  • एक थिक मॉइश्चराइजर
  • क्रीम बेस्ड SPF 50
  • हाइड्रेटिंग मिस्ट
  • पेट्रोलियम जेली और 
  • नाइट क्रीम लेकर जाएं.

स्किन की डॉक्टर कहती हैं, घूमने का मजा तभी पूरा होता है जब आपकी स्किन भी हेल्दी रहे. इसलिए जहां भी जाएं, उस जगह के मौसम के हिसाब से सही स्किनकेयर किट जरूर साथ रखें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में जहां चला योगी बुलडोजर, वहां से NDTV की GROUND REPORT | CM Yogi | Tawqir Raza | Dopahar Damdar
Topics mentioned in this article