छोटे बच्चे के पेट में गैस हो तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया ये 3 काम करने से तुरंत मिल सकती है राहत

How to relieve gas in kids: डॉक्टर ने 3 आसान तरीके बताए हैं, जो छोटे बच्चों में गैस की परेशानी को तुरंत कम करने में असर दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीडियाट्रिशियन से जानें छोटे बच्चों को कैसे दिलाएं गैस से राहत-

Stomach Gas in Kids: छोटे बच्चों के पेट में गैस बनना एक आम समस्या है. कई बार यह समस्या बच्चों के लिए ज्यादा  तकलीफदेह हो जाती है. दरअसल, शिशुओं की पाचन प्रणाली पूरी तरह विकसित नहीं होती है, इसलिए गैस या कोलिक दर्द जैसी समस्याएं उन्हें जल्दी हो जाती हैं. जब बच्चा रोता है, पैर सिकोड़ता है या बार-बार पेट पर हाथ लगाता है, तो ये संकेत हो सकते हैं कि उसे गैस की परेशानी हो रही है. इस कंडीशन में शिशु को राहत देने के लिए क्या किया जाए, आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स से-

Fatty Liver के मरीज रोज बस एक कप पिएं ये ड्रिंक, डॉक्टर ने बताया खुद कम होने लगेगा लिवर पर जमा फैट

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों के डॉक्टर बताते हैं, छोटे बच्चे के पेट में गैस या कोलिक की समस्या होने पर माता-पिता कुछ सरल तरीके अपना सकते हैं. जैसे-

मसाज 

बच्चे के पेट की हल्की मसाज गैस कम करने में काफी सहायक होती है. इसके लिए थोड़ा तेल लेकर बच्चे की नाभि के चारों ओर हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें. इससे गैस बाहर निकलने में मदद मिलती है और बच्चा आराम महसूस करता है. ध्यान रहे कि मसाज करते समय हाथों का दबाव बहुत हल्का हो.

एक्सरसाइज कराएं

बच्चे के पैरों को धीरे-धीरे पकड़कर साइकलिंग मोशन में हिलाएं. ऐसा करने से पेट में जमा गैस को बाहर निकालने में मदद मिलती है और शिशु को आराम मिलता है.

थपथपाएं

बच्चे को गोद में लेकर उसकी पीठ पर हल्के-हल्के थपथपाने से भी आराम मिल सकता है. इससे बच्चे को डकार आती है और पेट में फंसी गैस बाहर निकल जाती है. इन तरीकों को अपनाने के साथ-साथ बच्चे को थोड़ी देर खुली हवा में सैर कराएं.

Advertisement
इन बातों का भी रखें ध्यान
  • डॉक्टर हर बार दूध पिलाने के बाद बच्चे को कंधे पर रखकर डकार दिलाने को जरूरी बताते हैं. 
  • अगर बच्चा बोतल से दूध पीता है, तो हमेशा एंटी कोलिक बोतल का इस्तेमाल करें. ये बोतलें इस तरह डिजाइन की गई जाती हैं कि दूध पीते समय बच्चा कम हवा निगले, जिससे गैस की समस्या कम होती है.

डॉ. गुप्ता बताते हैं, छोटे बच्चों में गैस की समस्या को सही देखभाल से काफी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है. हालांकि, अगर घरेलू उपायों के बावजूद बच्चा लगातार रो रहा है, पेट बहुत कड़ा हो रहा है या उल्टी हो रही है, तो तुरंत पीडियाट्रिशियन से संपर्क करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter
Topics mentioned in this article