नींबू का छिलका घर के इन कामों में आता है बेहद काम, जानिए इसका इस्तेमाल

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नींबू के छिलके फेकेंगे नहीं. असल में यह घर के बहुत काम आ सकता है. तो आइए जानते हैं लेमन पील (lemon peel hacks) से जुड़े हैक्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bathroom cleaning tips : आप इस छिलके से बाथरूम और किचन की सिंक भी साफ कर सकती हैं. 

Lemon peel reuse : नींबू ना सिर्फ आपकी सेहत (health benefits lemon) के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसके छिलके भी बहुत काम आते हैं, जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ऐसा नहीं करेंगे. असल में नींबू घर के बहुत काम आ सकता है. तो आइए जानते हैं लेमन पील से जुड़े हैक्स. गंदे पीले दांत चमकाने के लिए ये 1 चीज मिलाकर कर लीजिए ब्रश, फिर खुलकर हंस सकेंगे आप

नींबू छिलके से जुड़े हैक्स - Lemon peel hacks

बाथरूम करें साफ - clean the bathroom

बाथरूम की पीली फर्श साफ करने में भी नींबू का छिलका बहुत काम आता है. यह न केवल फर्श बल्कि टाइल्स वाली दीवारों को भी साफ करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले नींबू के छिलके को पीस लीजिए. अब आप इस पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लीजिए. फिर इसमें नमक भी मिला लीजिए. अब इस घोल को फर्श पर फैला दीजिए और ब्रश से साफ कर लीजिए. इससे कीटाणु भी भगाने में मदद मिलेगी. आप इस छिलके से बाथरूम और किचन की सिंक भी साफ कर सकती हैं. 

पूजा बर्तन साफ करें

आप पूजा के बर्तन भी साफ कर सकती हैं. पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में एक गिलास पानी डालिए. पानी में 3 चम्मच नींबू का छिलका पाउडर मिलाएं और गैस पर उबलने के रख दीजिए. कुछ देर बाद गैस बंद कर दीजिए. मिश्रण को ठंडा होने दीजिए. 10 मिनट बाद आप इसे पूजा के बर्तनों में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. इससे सारी चिकनाहट दूर हो सकती है. इससे बरतन एकदम नए जैसे हो जाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?
Topics mentioned in this article