चेहरे के बाल हटाने हैं तो गेंहू के आटे में मिलाकर लगा लें यह चीज, त्वचा पर मलेंगी तो निकल जाएंगे अनवॉन्टेड हेयर

How To Remove Facial Hair: अक्सर ही चेहरे पर छोटे-छोटे बाल होते हैं जिन्हें लड़कियां हटाने के लिए तरह-तरह के जतन करती हैं. लेकिन, रसोई की ही कुछ चीजों को चेहरे पर मला जाए तो अनचाहे फेशियल हेयर हटाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Unwanted Hair Removal Home Remedies: इस तरह हटेंगे चेहरे के अनचाहे बाल.  

Unwanted Facial Hair: होंठों के ऊपर, माथे और गालों पर भी छोटे-छोटे बाल होते हैं. लड़कियां अक्सर ही इन रोओं को हटाने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाती हैं. कुछ लड़कियां फेशियल वैक्स करती हैं तो कई लड़कियां रेजर से चेहरे के इन बालों को हटाती हैं. लेकिन, इन तरीकों से चेहरे पर दर्द हो सकता है या फिर कटने-फटने के निशान आ सकते हैं. ऐसे में यहां बताया पेनलेस तरीका आपके बेहद काम आ सकता है. इस तरीके को आजमाना बेहद आसान है और इसके लिए आपको बाजार से कुछ लाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर की रसोई में ही ये चीजें आसानी से मिल जाती हैं. आटे (Atta) में कुछ चीजें मिलाकर चेहरे पर रगड़ी जाएं तो चेहरे के छोटे से छोटे बाल भी निकल जाते हैं. आप भी अगर अनवॉन्टेड फेशियल हेयर से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकती हैं. 

Jawed Habib ने बताया डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा, शैंपू में मिला लें यह सफेद चीज, साफ हो जाएगी रूसी

आटे से हटेंगे अनवॉन्टेड फेशियल हेयर | Atta For Unwanted Facial Hair 

इस नुस्खे को आजमाने के लिए एक कटोरी में आटा लें. अब इसमें थोड़ी हल्दी, घी और थोड़ा सा दूध डालें और अच्छे से मिक्स करके आटा गूंथ लें. इस गुंथे हुए आटे को चेहरे पर घुमाएं. इसे चेहरे पर मलने और रगड़ने पर दिखने लगेगा कि आटे पर चेहरे के छोटे-छोटे बाल चिपके हुए नजर आने लगे हैं. इस आटे से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और डेड स्किन सेल्स हटती हैं सो अलग. 

ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • चेहरे पर नजर आने वाले बालों को हटाने के लिए पपीता (Papaya) और हल्दी भी आजमाकर देखा जा सकता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए पपीते का गूदा लें और इसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. हल्दी बहुत ज्यादा ना डालें नहीं तो चेहरा पीला पड़ सकता है. इस तैयार मास्क को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए धोकर हटा लें. इसे हटाने के लिए हल्के गर्म पानी  का इस्तेमाल करें. 
  • ओटमील और केले का स्क्रब (Scrub) भी त्वचा के छोटे-छोटे बालों को निकाल सकता है. इसके लिए दोनों चीजों को साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को उंगली पर लेकर चेहरे पर लगाएं और गोलाई में उंगलियों को घुमाते हुए चेहरे पर मलें. इसे कुछ मिनट मलने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन निखर जाती है. 
  • बेसन (Besan) और दही का पेस्ट भी अनवॉन्टेड फेशियल हेयर हटाने में असर दिखाता है. इसके लिए सादा दही लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना बेसन मिला लें. इससे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाए तो हाथ पर हल्का पानी लगाकर इसे चेहरे पर मलते हुए छुड़ाएं. छोटे रोएं हटने लगते हैं. 
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी अनवॉन्टेड बाल हटाने में कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब हल्के गर्म पानी की मदद से इसे त्वचा पर मलते हुए छुड़ाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire Breaking: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान, विदेश सचिव ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article