स्किन टैन हटाने के 5 असरदार घरेलू नुस्खे

Natural Remedy For Skin Tan: यहां हम आपको स्किन टैन हटाने के 5 बेहद आसान और असरदार नुस्खे बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे पाएं टैनिंग से छुटकारा?

Natural Remedy For Skin Tan: धूप में निकलने पर स्किन टैन होना एक आम परेशानी है. टैनिंग से स्किन बेहद डल और बेजान दिखने लगती हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट कराने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि, अगर आप कम खर्च में टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. इसके लिए यहां हम आपको 5 बेहद आसान और असरदार नुस्खे बता रहे हैं. ये खास नुस्खे मशहूर योग गुरु और लेखक हंसा योगेन्द्र ने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में- 

बालों पर चावल का पानी लगाने से क्या होता है?

कैसे पाएं टैनिंग से छुटकारा?

दही और हल्दी का पैक

इसेक लिए आप दही और हल्दी का पैक बनाकर लगा सकते हैं. योग गुरु बताती हैं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स का सफाया करता है, वहीं हल्दी इंफ्लेमेशन और लालिमा को कम करती है. ऐसे में 2 चम्मच दही, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे और टैन वाले हिस्सों पर 15 मिनट लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू और एलोवेरा जेल सीरम

नींबू में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो टैन और डार्क स्पॉट को हल्का करता है. वहीं, एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है. ऐसे में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें.

टमाटर और बेसन का स्क्रब

टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं और बेसन स्किन को साफ कर डेड सेल्स हटाता है. 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच टमाटर का गूदा और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 10 मिनट छोड़कर धो लें.

खीरा और गुलाबजल मिस्ट

खीरा स्किन को ठंडक देता है और गुलाबजल उसे फ्रेश और टोन करता है. आधा खीरा पीसकर उसका रस निकाल लें और उसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिलाएं. इसे स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे और हाथों पर छिड़कें. फ्रिज में रखने से और भी ज्यादा ठंडक मिलेगी.

नारियल दूध और चंदन का मास्क

इन सब से अलग टैनिंग के लिए योग गुरु नारियल के दूध और चंदन का मास्क बनाकर लगाने की सलाह देती हैं. योग गुरु बताती हैं, नारियल दूध स्किन को गहराई से पोषण देता है, वहीं चंदन टैन हटाने और स्किन को ठंडक देने में मदद करता है. 2 चम्मच नारियल दूध में 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर फिर धो लें.

Advertisement

इस तरह घर पर ही कुछ प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा का निखार वापस पा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Pappu Yadav की ‘पॉलिटिक्स’, बहुत जल्द NDTV इंडिया पर | Rahul Kanwal | Exclusive
Topics mentioned in this article