सब्जी में हो गई है ज्यादा मिर्च तो इस एक तरीके से हो जाएगी कम, बस आपको करना होगा यह काम

Kitchen Hacks : खाने में अगर मिर्च का स्वाद ज्यादा हो जाए तो पूरा खाना ही खराब हो जाता है. ऐसे में ये आसान टिप्स सब्जी के स्वाद को तुरंत बैलेंस कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kitchen Hacks: सब्जी में मिर्च कम करने का ये है तरीका.

Fix Spices In Curry: किसी भी डिश को अच्छा बनाने में सबसे जरूरी होता है उसमें डाले जाने वाले मसाले (Spices) की मात्रा. अगर सब्जी में मसाले की सही मात्रा डाली जाए तो सब्जी अच्छी बनेगी. और अगर एक- आध मसाला भी ऊपर नीचे हो गया तो पूरा स्वाद ही बेकार हो जाता है. भारतीय खाने (indian food) में मिर्च (mirch) का तड़का ना हो तो खाने का स्वाद नहीं आता लेकिन कई बार गलती से सब्जी में मिर्च ज्यादा पड़ जाती है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो मिर्च के तीखेपन को कम करने में आपकी मदद करेंगे.

सब्जी में मिर्च कम करने का ये है तरीका | Way to Fix Chilli in Curry

देसी घी

अगर आपकी सब्जी में कभी मिर्च तेज हो जाए तो उसमें देसी घी डाल दें. ये नुस्खा दादी- नानी का है और बहुत प्रभावी है. मिर्च के तेज को कम करने का ये सबसे आसान तरीका है.

मलाई

सब्जी में पड़े ज्यादा लाल मिर्च को दूर करने के लिए मलाई एक अच्छा उपाय है. सब्जी बनने के बाद इसे ऊपर से दाल दें. ये आपकी सब्जी को अच्छी ग्रेवी देगा और सब्जी स्वादिष्ट बनेगी.

Advertisement

नींबू का रस

अगर आपकी सब्जी में मिर्च के साथ नमक भी ज्यादा हो गया है तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब्जी का तीखापन दूर करेगा और खाने का स्वाद भी बढ़ जाएगा.

Advertisement
पनीर 

अगर आपकी सब्जी में गलती से ज्यादा मिर्च डल गई है तो आप उसमें पनीर के टुकड़े या पनीर को पीसकर डाल सकते हैं. इससे सब्जी का स्वाद बैलेंस हो जाएगा.

Advertisement
टमाटर का पेस्ट 

सब्जी में टमाटर के पेस्ट को डालने से मिर्च का स्वाद कम हो जाता है और आपकी सब्जी गाढ़ा और स्वादिष्ट बनती है.(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article