पार्टनर के किसी से बात करने पर होने लगती है ईर्ष्या, तो इस तरह हटाएं रिश्ते से जलन की भावना

Relationship Tips: कई बार बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के किसी और से बात करने पर जलन होने लगती है. इससे रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस जलन और ईर्ष्या की भावना को दूर रखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jealousy In Relationship: जानिए किस वजह से रिश्ते में होने लगती है जलन. 

Relationship Advice: रिलेशनशिप में रहते हुए व्यक्ति अलग-अलग इमोशंस को जानने लगता है. ऐसा लगता है जो कभी महसूस नहीं हुआ अब होने लगा है. शुरुआत में ये फीलिंग्स ज्यादातर प्यार वाली होती हैं लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ने लगता है ईर्ष्या, सेल्फ डाउट और इनसेक्योरिटी जैसी चीजें मन को घेरने लगती हैं. खासकर एक अपने पार्टनर को किसी और के साथ देखना या किसी और के साथ उसका वक्त बिताना मन को खलने लगता है. लेकिन, यह ईर्ष्या (Jealousy) रिश्ते में खटास और रिश्ता खत्म होने की वजह बन जाती है. ऐसे में रिश्ते से इस ईर्ष्या की भावना को निकाल फेंकना जरूरी है. यहां जानिए ऐसा किस तरह हो सकता है. 

दांतों की झनझनाहट को कुछ देर के लिए थाम देगा यह नुस्खा, आराम पड़ने के लिए इस चीज को लगा लीजिए

रिश्ते से ईर्ष्या कैसे हटाएं | How To Overcome Jealousy In Relationship 

सबसे पहले ईर्ष्या को समझना जरूरी है. एक ईर्ष्या व्यक्ति प्यार से जताने की कोशिश करता है जिसमें थोड़ी बहुत छेड़ और थोड़ा इतराना और मनाना होता है. वहीं, दूसरी ईर्ष्या वो होती है जिसमें हर छोटी-बड़ी बात लड़ाई की वजह बन जाती है या फिर आपका किसी से भी बात करना आपके पार्टनर को खलने लगता है. ईर्ष्या को पहचानकर उसे खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. 

Advertisement
विश्वास मजबूत करना 

पार्टनर्स के लिए जरूरी है कि वे अपने रिश्ते का आधार विश्वास (Trust) को बनाएं. जिस रिश्ते में विश्वास होता है उसमें कभी कोई तीसरा नहीं आ सकता. किसी से बात करने का मतलब पार्टनर पर चीट करना नहीं होता है. इसीलिए विश्वास जरूरी होता है. 

Advertisement
पार्टनर को समय देना 

जब आप अपने पार्टनर को समय नहीं देते हैं तो उसके मन में ऐसी भावनाएं आने लगती हैं कि आपके अलावा पार्टनर के पास हर किसी के लिए टाइम है. ऐसे में अपने पार्टनर को उसके हिस्से का समय और एफर्ट देंगे तो उसे आपका दूसरों से बात करना इतना नहीं खलेगा. 

Advertisement
ईर्ष्या की वजह ढूंढें 

कई बार होता यह है कि पार्टनर्स को किसी बात पर ईर्ष्या होने लगती है लेकिन दोनों को ही इस बात का अंदाजा नहीं हो पाता कि असल में ईर्ष्या हो क्यों रही है या इसकी वजह क्या है. इसके लिए दोनों को आपस में बात करना जरूरी हो और समस्या की वजह ढूंढकर उसपर काम करने की जरूरत है. 

Advertisement
रिश्ते के लिए थोड़ा बदलाव जरूरी है 

कई बार रिश्ते के आगे व्यक्ति को झुकना पड़ता है, पार्टनर्स (Partners) की एकदूसरे से ईर्ष्या को लेकर बात हो और आपको अपनी गलती नजर आए तो खुद में थोड़ा बदलाव करने में कोई बुराई नहीं है. कभी-कभी छोटे-मोटे बदलाव रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411
Topics mentioned in this article