स्किन की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करता है तुलसी का टोनर, जानिए घर पर कैसे बनाते हैं इसे

Tulsi Toner: चेहरे पर चमक लाने के लिए पार्लर के चक्कर लगाना या महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही नहीं है जरूरी, घर पर बना यह तुलसी टोनर भी दिखाता है कमाल का असर. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Tulsi Toner For Glowing Skin: स्किन को बेहतर करता है तुलसी का यह टोनर. 

Skin Care: आयुर्वेद में भी तुलसी के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे गिनाए जाते हैं, तुलसी को सेहत और स्किन दोनों पर ही अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. इसके एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. तुलसी के चेहरे पर इस्तेमाल की बात करें तो तुलसी स्किन को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों से साफ बनाने और स्किन पर बेदाग निखार (Spotless Glow) देने में असरदार साबित होती है. यहां जानिए किस तरह घर पर तुलसी का टोनर (Tulsi Toner) बनाकर लगाया जा सकता है. इस टोनर को बनाना बेहद आसान है और यह स्किन को पिंपल्स और डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा दिलाता है. 

चेहरे पर धूप के कारण हो गई है टैनिंग तो तुरंत आजमाकर देख लीजिए ये तरीके, Sun Tanning से मिलेगा छुटकारा 

निखरी त्वचा के लिए तुलसी का टोनर |Tulsi Toner For Glowing Skin 

तुलसी टोनर बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें उसमें मुट्टीभर तुलसी के साफ पत्ते (Tulsi Leaves) डालकर पका लें. इस पानी को 10 से 15 मिनट उबालने के बाद आंच बंद कर दें. इस पानी को छानकर अलग निकाल लें. इसमें आप गुलाबजल मिला सकते हैं. तैयार है आपका प्राकृतिक टोनर. इस टोनर का इस्तेमाल आप चेहरा धोने के बाद कर सकते हैं. आपको रूई के टुकड़े में इस टोनर को लेना है और चेहरे पर हल्के हाथ से मलते हुए लगाना है. 

इस तरह भी लगा सकते हैं तुलसी 

चेहरे पर तुलसी को टोनर की तरह तो लगाया जा ही सकता है, इसके अलावा भी तुलसी स्किन केयर में कई तरह से इस्तेमाल में लाई जा सकती है. आप तुलसी का फेस पैक (Tulsi Face Pack) बना सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर लें और उसमें ओटमील का पाउडर मिला लें. इसमें जरूरत के अनुसार दूध डालकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं. जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरा धो लें. 

तुलसी का क्लेंजर भी आसानी से बनाकर लगाया जा सकता है. तुलसी क्लेंजर बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को 5 से 6 दिन सुखा लें. जब पत्ते सूख जाएं तो इन्हें पीसकर पाउडर बना लें. अब तुलसी के पाउडर में एक चम्मच दही मिलाएं. इस तैयार मिश्रण का इस्तेमाल स्किन क्लेंज करने में करें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए धोकर छुटा लें. 

गर्मियों में वजन घटाने के लिए खा लीजिए ये 3 तरह के सलाद, अंदर से पिघलना शुरू हो जाएगा फैट 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...'तिकड़ी' के आगे Trump का सरेंडर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article