बालों पर इस फल के पत्तों का लगा लिया हेयर पैक, तो कैराटिन जैसा दिखने लगेगा असर

Hair Mask: बालों पर इस पत्ते से बनने वाले हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. यह हेयर मास्क बालों की कायापलट करने में मददगार होता है. इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और मुलायम हो जाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Soft Hair Home Remedies: इस हेयर मास्क से चमकदार नजर आने लगेंगे बाल. 

Hair Care: बालों पर घर की ही कई चीजों को लगाया जाता है. इससे बालों को प्राकृतिक गुण तो मिलते ही हैं, साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से भी बाल बचे रहते हैं. यहां एक ऐसे ही हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने का तरीका बताया जा रहा है जो बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में असरदार है. यह हेयर मास्क अमरूद के पत्तों से बनता है. अमरूद के पत्ते (Guava Leaves) कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और बालों को कैराटिन जैसी शाइन देने का काम करते हैं. यहां जानिए किस तरह अमरूद के पत्तों का हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है. 

नारियल तेल में इन 4 चीजों को मिलाकर सिर पर लगाना कर दिया शुरू, तो उगना शुरू हो जाएंगे नए बाल

अमरूद के पत्तों का हेयर मास्क | Guava Leaves Hair Mask 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको अमरूद के पत्ते, अंडा, पानी और थोड़े गुलाबजल की जरूरत होगी. सबसे पहले किसी बर्तन में पानी उबालें और इसमें अमरूद के पत्ते डालकर पका लें. इस पानी में पत्तों को 20 मिनट तक पकाने के बाद ठंडा करने रखें. अब पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसमें गुलाबजल और एक अंडा (Egg) डालकर मिक्स करें. बालों पर इस हेयर मास्क को 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल मुलायम और शाइनी (Shiny Hair) तो होते ही हैं, साथ ही बालों को अंडे में मौजूद प्रोटीन से चमक भी मिलती है. 

Advertisement
ये हेयर मास्क भी आते हैं काम
  • मुलायम बालों के लिए केले और शहद का हेयर मास्क भी बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दही, मसला हुआ केला और थोड़ा शहद डालकर मिक्स करें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. बेजान बालों में भी जान भर देता है यह हेयर मास्क. 
  • केले में ऑलिव ऑयल डालकर हेयर मास्क तैयार करें. हेल्दी फैट्स और विटामिन ई से भरपूर इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बालों का डैमेज रिपेयर होता है और बालों को जरूरी नमी मिल जाती है. रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) के लिए खासतौर से यह हेयर मास्क फायदेमंद होता है. इस हेयक मास्क को बनाने के लिए आधा केला और जरूरत के अनुसार पेस्ट बनाने के लिए ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों की जड़ों से सिरों तक इसे लगाएं और 20 मिनट बाद बालों को धोकर साफ कर लें. 
  • दूध और शहद को मिलाकर बालों पर लगाने से भी बालों का रूखापन दूर हो जाता है. इस हेयर मास्क से बालों को प्राटीन, अमीनो एसिड्स और विटामिन मिल जाते हैं. एक चम्मच शहद और आधा कप दूध को मिक्स करके पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाकर 20 से 30 मिनट बाद सिर धो लें. बालों में चमक आ जाती है. 
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा भी बालों के लिए फायदेमंद होता है. एलोवेरा को सिर पर लगाने से स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर होते हैं. एलेवोरा को सादा या फिर इसमें नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article