Skin Care: नारियल तेल को इसके कई फायदे देखते हुए स्किन केयर में शामिल किया जाता है. नारियल का तेल नेचुरल ऑयल होता है इसीलिए इसमें किसी तरह के केमिकल, एडेड कलर या एडेडे फ्रेग्रेंस नहीं होती है. नारियल के तेल में सैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो इसे खासतौर से त्वचा के लिए अच्छा बनाते हैं. इसके अलावा, इसमें अमीनो एसिड्स होते हैं जो स्किन पर एक स्ट्रोंग बैरियर क्रिएट करते हैं जिससे स्किन लंबे समय तक मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड नजर आती है. लेकिन, नारियल तेल (Coconut Oil) को चेहरे पर सादा लगाने के बजाय आप इसका सिरप बनाकर भी लगा सकते हैं. इस कोकोनट सिरप (Coconut Syrup) से स्किन को निखार मिलता है, रूखापन हटता है, त्वचा मुलायम होती है और टैनिंग भी कम होने लगती है. जानिए घर पर किस तरह बनाकर लगाया जा सकता है कोकोनट सिरप.
खुरचने पर सफेद दिखने लगती है त्वचा तो क्रीम नहीं बल्कि इस चीज को लगाना कर दीजिए शुरू, टिकी रहेगी नमी
ग्लोइंग स्किन के लिए कोकोनट सिरप | Coconut Syrup For Glowing Skin
कोकोनट सिरप बनाने के लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल, आधा कम शहद और एक कप नारियल पानी (Coconut Water) की जरूरत होगी. सबसे पहले नारियल पानी को आंच पर चढ़ाएं और पका लें. जब यह मिश्रण पककर आधा हो जाए तो आंच बंद करके इसे अलग ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसमें शहद इस तरह मिलाएं कि शहद (Honey) पूरी तरह से पानी में घुल जाए. अब नारियल तेल को इस मिश्रण में मिलाएं. बस तैयार है कोकोनट सिरप.
बर्फ की तरह सिर से गिरने लगा है डैंड्रफ, तो इन 4 तरीकों से हमेशा के लिए पा लेंगे रूसी से छुटकारा
इस कोकोनट सिरप को चेहरे पर लगाने से पहले किसी टाइट और साफ कंटेनर में रखें. ध्यान रहे कि कंटेनर में डालने से पहले यह मिश्रण पूरी तरह ठंडा हो जाए. चेहरे को साफ करके इस सिरप की कुछ बूंदे हथेली पर लें और पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मलकर मास्क की तरह लगा लें. तकरीबन 15 से 20 मिनट इस कोकोनट सिरप को चेहरे पर लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धोकर साफ करें. त्वचा निखर जाएगी और देखने में बेहद खूबसूरत भी लगेगी.
हफ्ते में 2-3 बार कोकोनट सिरप को चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है. यह सिरप स्किन की चमक बरकरार रखती है. नारियल पानी होने के चलते इस सिरप से त्वचा को पूरा हाइड्रेशन मिलता है और शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन इरिटेशन को कम करने में असरदार हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.