Spotless Skin के लिए चुकंदर को चेहरे पर कैसे लगाएं कि छूट जाए हर दाग-धब्बा, जानें यहां

Beetroot Face Pack: अगर आपके चेहरे पर भी काले स्पोट्स नजर आने लगे हैं तो चुकंदर से फेस पैक बनाकर आप इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Beetroot For Spotless Skin: इस तरह हल्के पड़ने लगेंगे चेहरे के दाग-धब्बे. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह बनाएं चुकुंदर से फेस पैक.
  • त्वचा नजर आएगी बेदाग.
  • निखर उठेगी स्किन.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Skin Care: चुकुंदर उन सब्जियों में से एक है जिन्हें स्किन केयर में बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाता है, इसका लाल गुलाबी रंग गालों और होठों दोनों पर ही लाली लाने का काम करता है. त्वचा पर चुकंदर (Beetroot) के असर की बात करें तो यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड है जो त्वचा को और भी कई पोषक तत्व देता है. दाग-धब्बों (Dark Spots) वाली स्किन पर आप चुकंदर से फेस पैक (Face Pack) बनाकर लगा सकते हैं. इन फेस पैक को बनाना बेहद आसान है और इनका असर भी खूब देखने को मिलता है. 

High Cholesterol को कम कर सकते हैं ये सूखे मेवे, जानिए अच्छे असर के लिए कैसे करें इनका सेवन


दाग-धब्बों मुक्त त्वचा के लिए चुकुंदर के फेस पैक्स | Beetroot Face Packs For Spotless Skin 

निखार के लिए 


दाग धब्बों को छुड़ाकर निखार पाने के लिए यह फेस पैक बेहद अच्छा है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच भरकर ही चुकंदर का रस डाल लें. इस पेस्ट को मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इसे 10 से 15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद धो लें. आपको चेहरे पर निखार यकीनन नजर आएगा. 

ड्राई स्किन 


जिन लोगों की त्वचा रूखी-सूखी (Dry Skin) हो वे चुकुंदर का फेस पैक बनाने में दूध और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच भरकर दूध लें, इसमें 2 से 3 बूंदे नारियल के तेल की मिला लें और 2 चम्मच भरकर चुकंदर का रस डालें. अच्छे से मिलाकर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धो सें. आखिर में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

Advertisement

डार्क सर्कल्स के लिए 

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों के लिए एक चम्मच चुकंदर का रस लेकर उसमें कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिला लें. इस मिश्रण को अपनी आंखो के नीचे लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धो लें. इसे आप चाहें तो पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं. 

Advertisement

धूप से पड़े धब्बों के लिए 

जरूरत से ज्यादा धूप में रहने पर टैनिंग (Tanning) हो सकती है. इस टैनिंग को दूर करने के लिए एक चम्मच चुकंदर के जूस में एक चम्मच मलाई या क्रीम मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार लगाने पर इसका अच्छा असर देखने को मिलता है. 

Advertisement

World Arthritis Day: जोड़ों का दर्द हो सकता है आर्थराइटिस का लक्षण, जानिए इससे बचाव और जरूरी उपाय


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन 

Featured Video Of The Day
NCERT का 64 साल पुराना झूठ? Akbar 'The Great' नहीं, क्रूर हत्यारा था? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article