Skin Care: स्किन के लिए सबसे फायदेमंद चीजों में एलोवेरा जैल शामिल है. एलोवेरा जैल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की इरिटेशन दूर होती है, स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है, स्किन निखरती है और मुलायम बनती है. अगर एलोवेरा (Aloe Vera) को नियमित तौर पर और सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा पर नमी बनी रहती है. वहीं, गर्मियों में एलोवेरा जैल लगाने पर स्किन की चिपचिपाहट दूर होती है. एलोवेरा से तरह-तरह के फेस पैक्स भी तैयार किए जाते हैं और इससे त्वचा के लिए टोनर भी बनाया जाता है. लेकिन, अक्सर ही लोग एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) बाजार से खरीदकर लाते हैं. इसमें ना सिर्फ एडेड कलर होता है बल्कि सुगंध भी डाली जाती है जो त्वचा के लिए नुकसादायक भी हो सकती है. बाजार के एलोवेरा जैल ब्रांड्स के हिसाब से महंगे भी होते हैं. ऐसे में भला बाजार से एलोवेरा जैल क्यों खरीदा जाए जबकि आप घर में बेहद ही आसानी से एलोवेरा जैल तैयार कर सकते हैं. ये जैल सस्ता होने के साथ-साथ प्राकृतिक, केमिकल फ्री और बेहद फायदेमंद भी होगा. यहां जानिए घर पर कैसे बना सकते हैं होममेड एलोवेरा जैल.
खराब पेट के कारण होती है फुंसियां तो डाइटीशियन से जानिए कैसे बनाकर पिएं हेल्दी जूस, चमक जाएगी त्वचा
घर पर कैसे बनाते हैं एलोवेरा जैल | How To Make Aloe Vera Gel At Home
- एलोवेरा जैल बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की मोटी पत्ती तोड़ें. ताजी और मोटी पत्ती लें जिससे ढेर सारा एलोवेरा का गूदा निकाला जा सके.
- इस पत्ती से छिलके को हटाएं और पीलापन जहां-जहां दिखे उसे काटकर निकाल दें. यह पीला लेटेक्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.
- अब चम्मच से एलोवेरा का गूदा निकालें. इस जैल को मिक्सर में डालकर पीस लें जिससे यह एकदम मुलायम हो जाए और इसकी कंसिस्टेंसी बाजार के जैल जैसी हो जाए.
- इस तैयार एलोवेरा जैल को किसी डिब्बी में भरकर रखें. इसे एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है और त्वचा पर लगा सकते हैं.
- आप चाहे तो एलोवेरा जैल का असर बढ़ाने के लिए इसमें विटामिन सी या विटामिन ई कैप्सूल मिला सकते हैं. इस जैल को लगाने पर त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलेंगे.
- चेहरे पर यूं तो एलोवेरा जैल को सादा भी लगा सकते हैं और इसके फेस पैक्स भी बनाए जा सकते हैं. एलोवेरा जैल से फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) बनाने के लिए इस जैल में गुलाबजल मिलाया जा सकता है. इसे चेहर पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है.
- एलोवेरा जैल और बेसन को मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन की टैनिंग कम होती है और त्वचा पर निखार आता है.
- एलोवेरा में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाई जा सकती है. इससे स्किन पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.