10 साल का हो गया है बच्चा तो इस तरह सिखाएं माता-पिता से अलग सोना, अकेले भी आ जाएगी नींद

How To Make Children Sleep Alone: कई बार बच्चे बड़े होने लगते हैं लेकिन माता-पिता से अलग सोने के लिए तैयार नहीं होते. ऐसे में पैरेंट्स कुछ बातों को ध्यान में रखकर बच्चे में अकेले सोने की आदत डाल सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bachhe Ko Akele Sone Ki Aadat Dalna: यहां जानिए किस तरह अकेला सोना सीखेगा बच्चा. 

Parenting Tips: छोटी उम्र से ही बच्चों को अलग सुलाने की आदत ना डाली जाए तो बच्चे बड़े होते-होते भी अकेले नहीं सोना चाहते हैं. 10 साल ऐसी उम्र मानी जाती है जिसमें बच्चों को पैरेंट्स से अलग ही सोना चाहिए. लेकिन, अगर बच्चा अब भी अकेला नहीं सोना चाहता और पैरेंट्स के साथ ही सोना चाहता है तो इससे माता-पिता (Parents) की दिक्कतें भी बढ़ जाती हैं. पति-पत्नी को अपने लिए निजी समय नहीं मिल पाता और बच्चे को भी अकेले सोने की आदत नहीं होती जिससे वह रिश्तेदारों वगैरह के यहां जाकर भी पैरेंट्स के बीच में सोने की ही जिद करने लगता है. कई बार तो माता-पिता के लिए बच्चे को उसके दादा-नानी के पास छोड़कर आना भी मुसीबत का सबब बन जाता है. ऐसे में यहां जानिए बच्चे को पैरेंट्स से अलग और अकेले सोना किस तरह सिखाया जा सकता है. 

उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ रही बच्चे की हाइट, तो इन 5 चीजों को खिलाना कर दीजिए शुरू

कैसे सिखाएं बच्चों को अकेले सोना | How To Teach Children To Sleep Alone 

कंसिस्टेंट होना है जरूरी 

अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता एक या 2 दिन तो बच्चे को अकेले सोने के लिए उसके कमरे में भेज देते हैं लेकिन फिर उसका उदास चेहरा या रोना देखकर उसे फिर अपने साथ सुलाना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने पर बच्चे को अकेले सोने की आदत लगती ही नहीं है. इसीलिए रोजाना कंसिस्टेंट होना बेहद जरूरी है. 

बच्चे का कमरा रखें सजाकर 

बच्चे को माता-पिता के कमरे में सोने के बजाय उसके खुद के कमरे में सोने की आदत लगाने के लिए उसके कमरे को खूबसूरत बनाने और सजाने पर ध्यान दें. बच्चे का कमरा (Child's Room) सजा हुआ रहेगा, उसके सोने के लिए अलग कपड़े होंगे, सुंदर बेडशीट बिछी होगी और कोई सॉफ्ट टोय दिया जाएगा तो यकीनन बच्चे को अकेले सोने की आदत लग जाएगी. 

Advertisement
बच्चे से बातचीत करके देखें 

कई बार बच्चों को डांट-डंपटकर अकेले सोने के लिए भेजने के बजाय अगर उसे प्यार से समझाया जाए या बातचीत की जाए तो बच्चे को अकेले सोने के लिए मनाया जा सकता है. बच्चे को समझाएं कि उसका अकेले सोना उसके बड़े होने की तरफ एक कदम है और इसीलिए उसका अकेले सोना जरूरी है. बच्चे को यह भी समझाएं कि पैरेंट्स को भी अकेले वक्त बिताने (Privacy) की जरूरत है. 

Advertisement
बच्चे के कमरे में बिताएं वक्त 

बच्चे को अपने कमरे से सिर्फ सोने के लिए ही उसके कमरे में ना भेजें बल्कि बच्चे के कमरे में ही बेडटाइम बिताएं. खाना खाने के बाद बच्चे के कमरे में कुछ समय बिताया जा सकता है. आप बच्चे से उसके कमरे में बैठकर बातें कर सकते हैं, उसे कहानियां सुना सकते हैं या फिर गेम्स वगैरह खेल सकते हैं. ऐसे में थककर बच्चा बिना परेशानी अपने कमरे में ही सो जाएगा. 

Advertisement
सेपरेशन एंजाइटी हो तो क्या करें 

कई बार बच्चों को सेपरेशन एंजाइटी (Separation Anxiety) होने लगती है. बच्चे माता-पिता से अलग होने से डरते हैं, अलग सोने से डरते हैं, इस बात से घबराते हैं कि रात में नींद खुलेगी और मम्मी-पापा पास नहीं होंगे तो क्या होगा. ऐसे में सेपरेशन एंजाइटी से बच्चे को निकालने के लिए उसे प्यार से समझाया जा सकता है. कोशिश करें कि आप किसी चीज को बच्चे पर थोपें नहीं. आप चाहे तो पीडियाट्रिशियन की सलाह भी ले सकते हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Gaza में खाने पीने की सामान की किल्लत | Israel Hamas War